New PM Liz Truss Cabinet: ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रूस ने अपने मंत्रिमंडल का गठन कर लिया है, जिसमें अहम पद पर जनजातीय अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सांसदों को शामिल किया गया है। भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री नियुक्त किया गया है। कैबिनेट में बुधवार को भी मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। ट्रूस ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में पहले ‘प्राइमिनिस्टर्स क्वेश्चन’ (पीएमक्यू) का जवाब देंगी। उनके साथ आगे की कतार में होंगी 42 साल की ब्रेवरमैन)। ब्रेवरमैन की मां तमिल थीं। ब्रेवरमैन अब तक बोरिस जॉनसन नीत सरकार में अटार्नी जनरल के रूप में सेवा दे रही थीं। उन्हें नव नियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रूस ने गृह मंत्री नामित किया है।
ब्रेवरमैन दो बच्चों की मां हैं। वह तमिल उमा और गोवा मूल के क्रिस्टी फर्नांडीस की बेटी हैं। उनकी मां मॉरीशस से ब्रिटेन आई थीं, जबकि उनके पिता 1960 के दशक में केन्या से यहां आए थे। बीबीसी की खबर के अनुसार, ब्रेवरमैन को कुछ शरणार्थियों को रवांडा भेजने की सरकार की योजना जैसी उन परियोजनाओं की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिन्हें कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। ब्रेवरमैन ने कहा कि वह ‘ब्रेक्जिट’ के अवसरों को भुनाना, देश में लंबित मुद्दों को सुलझाना और करों में कटौती करना चाहती हैं। प्रधानमंत्री पद के चुनाव के शुरुआती चरण में उम्मीदवार रहीं ब्रेवरमैन ने जुलाई में अपनी प्रचार मुहिम के वीडियो में अपने माता-पिता के बारे में कहा था, ‘वे ब्रिटेन से प्यार करते थे। इसने उन्हें आशा दी। इससे उन्हें सुरक्षा मिली। इस देश ने उन्हें मौका दिया है।’
सुनक के बजाय ट्रूस को दिया था समर्थन
वह चुनाव के दूसरे चरण में बाहर हो गई थीं और उन्होंने इसके बाद भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक के बजाय ट्रूस को अपना समर्थन दिया था। प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार रहे ऋषि सुनक को जिन सांसदों ने समर्थन दिया था, उन्हें ट्रूस की शीर्ष टीम में स्थान नहीं मिला है। ट्रूस ने शीर्ष टीम में अपने सहयोगियों को लिया है। इस नई कैबिनेट में भारतीय मूल के आलोक शर्मा को भी शामिल किया गया है। वह सीओपी26 के अध्यक्ष के तौर पर जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में काम जारी रखेंगे। ट्रूस ने मंगलवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपने संबोधन में कहा था, ‘हमारे पास काबिलियत, ऊर्जा और प्रतिबद्धता का भंडार है।’ उन्होंने कहा था, ‘मुझे विश्वास है कि हम मिलकर तूफान से बाहर निकल आएगें, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लें आएंगे।’
एलिजाबेथ से मिली थीं लिज ट्रूस
इससे पहले कंजर्वेटिव पार्टी की नेता ट्रूस ने 96 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कासल स्थित आवास पर मुलाकात की और महारानी ने उन्हें औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। ट्रूस देश की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं और उनके सामने देश में बढ़ते ऊर्जा संकट और बढ़ती कीमतों से निपटने की चुनौती है।
Latest World News