A
Hindi News विदेश यूरोप ड्रग देकर अपनी ही पत्नी का वर्षों से सामूहिक बलात्कार कर रहा था पति, जानकर हिल जाएगा दिमाग

ड्रग देकर अपनी ही पत्नी का वर्षों से सामूहिक बलात्कार कर रहा था पति, जानकर हिल जाएगा दिमाग

पत्नी को ड्रग देकर अपने तमाम दोस्तों को बुलाकर उसका पति वर्षों से सामूहिक और जघन्य बलात्कार कर रहा था। पत्नि जब तक होश में आती तब तक 20 लोग उसके साथ रेप कर चुके होते थे। इतना ही नहीं, पति की मौजूदगी में उसका वीडियो भी बनवाया जाता था।

प्रतीकात्मक फोटो।- India TV Hindi Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो।

एविग्नन (फ्रांस): फ्रांस की एक अदालत ने अपनी पत्नी को ड्रग की डोज देकर अपने तमाम दोस्तों के साथ मिलकर वर्षों से बलात्कार करने का दोषी ठहराया है। कोर्ट ने महिला के पूर्व पति को इस जघन्य बलात्कार के मामले में दोषी ठहराते हुए 20 साल की सजा सुनाई है। घटना की इस प्रवृत्ति को जानकर आपका दिमाग हिल जाएगा। फ्रांस की अदालत ने गिसेले पेलिकॉट के पूर्व पति को जघन्य बलात्कार और अन्य आरोपों का दोषी ठहराया तो आरोपी थर्रा गया। इसके बाद कोर्ट ने इस जघन्य रेप के जुर्म में दोषी को 20 साल की सजा सुनाई तो खचाखच भरी अदालत में हलचलें बढ़ गईं। बता दें कि फ्रांस के सनसनीखेज बलात्कार मामले में बृहस्पतिवार को गिसेले पेलिकॉट के पूर्व पति को बलात्कार और उसके खिलाफ अन्य सभी आरोपों में दोषी करार दिया गया तो अदालत परिसर में खलबली मच गई। 

एविग्नन की अदालत के मुख्य न्यायाधीश रोजर अराता ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया। उन्होंने पहले आरोपी को दोषी ठहराया और उसके बाद कठोर सजा का ऐलान किया। इस मामले में पहले ही दोषी को 20 साल तक की कैद हो सकने की उम्मीद थी। पांच न्यायाधीशों की पीठ मामले में चार दर्जन से अधिक पुरुषों के खिलाफ फैसला सुना रही है, जिन पर पेलिकॉट के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न का आरोप था। मगर अब आरोप सिद्ध भी हो चुके हैं।

बेहद बर्बर और जघन्य बलात्कार में गिना जाते है ये केस

जिस मामले में महिला के पूर्व पति को 20 साल की सजा मिली है। वह एक ऐसा बर्बर मामला है, जिसने पिछले कई महीनों में देश को बुरी तरह हिलाकर रख दिया था। जिन लोगों पर मुकदमा चल रहा था, उनमें डोमिनिक पेलिकॉट भी शामिल है, जो गिसेले का पूर्व पति है। डोमिनिक ने स्वीकार कर लिया था कि उसने कई वर्षों तक अपनी पत्नी को नशीली दवाओं की मदद से बेहोशी की हालत में रखता था। ताकि वह अजनबी लोगों को बुलाकर गिसेले का बलात्कार करवा सके और पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो बना सके। इस प्रकार वर्षों से अपनी पत्नी को ड्रग का डोज देकर अपने तमाम दोस्तों के साथ मिलकर उसका रेप करता आ रहा था। (एपी) 

Latest World News