A
Hindi News विदेश यूरोप तुर्की की संसद के पास आत्मघाती विस्फोट, सरकार ने बताया आतंकी हमला; दो पुलिसकर्मी घायल

तुर्की की संसद के पास आत्मघाती विस्फोट, सरकार ने बताया आतंकी हमला; दो पुलिसकर्मी घायल

तुर्की की राजधानी अंकारा में बिल्कुल संसद के पास बम विस्फोट और फायरिंग किए जाने की खबर सामने आ रही है। घटना से राजधानी अंकारा में दहशत फैल गई है। तुर्की की सरकार ने इसे आतंकी हमला बताया है। घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। आतंकी मुठभेड़ में मारा गया है।

विस्फोट की प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE विस्फोट की प्रतीकात्मक फोटो

तुर्की की राजधानी अंकारा में संसद के पास भीषण विस्फोट हुआ है। इस दौरान फायरिंग किए जाने की बात भी सामने आ रही है। घटना में हुए नुकसान का अब तक सही अंदाजा नहीं मिल पाया है। मगर इस दौरान दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। भीषण बम विस्फोट के बाद सुरक्षा और जांच एजेंसियां मौके पर हैं। राजधानी अंकारा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। तुर्की की सरकार ने इसको आतंकी हमला करार दिया है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट अंकारा में बिल्कुल तुर्की संसद के पास हुआ है। विस्फोट के साथ ही गोलीबारी किए जाने की बात सामने आ रही है। घटना से अंकारा में हड़कंप मच गया है। एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार राष्ट्रपति एर्दोगन की सरकार ने इसे "आतंकवादी हमला" कहा कहा है। घटना में अब तक मरने वालों की संख्या का पता नहीं चल पाया है।

तुर्किये के गृह मामलों के मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि रविवार को उनके मंत्रालय के पास एक आत्मघाती हमला हुआ। इस घटना में हमलावर ने एक विस्फोटक उपकरण में धमाका कर दिया, जबकि दूसरे हमलावर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। येरलिकाया ने कहा कि राजधानी अंकारा में हमले के दौरान दो पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गए। तुर्किये में ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद रविवार को संसद की कार्यवाही फिर से शुरू होनी थी। कार्यवाही शुरू होने से कुछ घंटों पहले यह आत्मघाती हमला हुआ। टीवी फुटेज में बम निरोधक दस्ते को इलाके में खड़े एक वाहन के पास काम करता हुए देखा जा सकता है। विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें

मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में जीते चीन समर्थक मोहम्मद मुइज, भारत विरोधी होने के बावजूद पीएम मोदी ने दी बधाई

वे खूंखार आतंकी, जिनकी अज्ञात दुश्मनों ने कर दी हत्या; ये रही अब तक मारे गए आकाओं की लिस्ट

Latest World News