A
Hindi News विदेश यूरोप Darya Dugina Killer: रूस ने दो दिन में ढूंढ लिया 'पुतिन का दिमाग' कहे जाने वाले डुगिन की बेटी का हत्यारा! यूक्रेन से आई महिला ने किया कार में धमाका

Darya Dugina Killer: रूस ने दो दिन में ढूंढ लिया 'पुतिन का दिमाग' कहे जाने वाले डुगिन की बेटी का हत्यारा! यूक्रेन से आई महिला ने किया कार में धमाका

Darya Dugina Killer: क्रेमलिन की ओर से एलेक्जेंडर डुगिन और उनकी पत्नी के लिए जारी संवेदना पत्र में पुतिन ने डुगिना की 'क्रूरतापूर्ण व छलपूर्वक' हत्या की निंदा की। उन्होंने डुगिना को ''उज्ज्वल, प्रतिभावान और सच्ची रूसी'' करार दिया।

Darya Dugina Killer- India TV Hindi Image Source : AP Darya Dugina Killer

Highlights

  • रूस ने डुगिना की बेटी का हत्यारा ढूंढा
  • यूक्रेन से आई महिला ने किया कार में धमाका
  • पुतिन का दिमाग कहे जाते हैं एलेक्जेंडर डुगिन

Darya Dugina Killer: रूस की शीर्ष खुफिया एजेंसी ने सोमवार को यूक्रेन की गुप्तचर एजेंसियों पर रूसी राष्ट्रवादी विचारक की बेटी की हत्या का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया। रूस के राष्ट्रवादी विचारक एलेक्जेंडर डुगिन की बेटी डुगिना (29) की रविवार रात कार बम धमाके में मौत हो गई थी। पश्चिमी देश डुगिन को रूसी राष्ट्रपति ‘व्लादिमीर पुतिन का दिमाग’ बताते हैं। क्रेमलिन की ओर एलेक्जेंडर डुगिन और उनकी पत्नी के लिए जारी संवेदना पत्र में पुतिन ने डुगिना की 'क्रूरतापूर्ण व छलपूर्वक' हत्या की निंदा की। उन्होंने डुगिना को ''उज्ज्वल, प्रतिभावान और सच्ची रूसी'' करार दिया।

पुतिन ने कहा कि डुगिना ने 'ईमानदारी से लोगों और पितृभूमि की सेवा की। उन्होंने अपने कर्मों से साबित किया कि रूसी देशभक्त होने का क्या मतलब है।' वहीं, केजीबी के बाद रूस की सबसे प्रमुख खुफिया एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) ने कहा कि यूक्रेन की गुप्तचर एजेंसियों ने डारिया डुगिना की हत्या का षड़यंत्र रचा और इसे अंजाम दिया। रूसी खुफिया एजेंसी ने डारिया की हत्या के पीछे एक यूक्रेनी नागरिक का हाथ बताया है, जो वारदात को अंजाम देकर रूस से एस्टोनिया भाग गई है।

डुगिना के अपार्टमेंट में रहती थी नताल्या

एजेंसी ने कहा कि संदिग्ध नताल्या वोव्क उसी इमारत के एक अपार्टमेंट में रहती थी, जहां डुगिना रहती थी। एजेंसी के अनुसार नताल्या उस पर नजर रखती थी। वोव्क उस राष्ट्रवादी महोत्सव में भी गई थी जिसमें हत्या से कुछ देर पहले एलेक्जेंडर डुगिन और उनकी बेटी उपस्थित थीं। यूक्रेन पहले ही हत्या में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार कर चुका है।

5,000 नागरिकों पर प्रतिबंध लगाए

एक दूसरी खबर ये भी सामने आई है कि अमेरिका ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद मॉस्को के शीर्ष नेतृत्व और कुलीन वर्ग के लोगों समेत करीब 5,000 नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने अपने सहयोगियों तथा साझेदारों के साथ मिलकर क्रेमलिन के अधिकारियों पर वीजा पाबंदियों समेत कई प्रतिबंध लगाए। अमेरिका ने 24 फरवरी 2022 के बाद से यूक्रेन पर रूस के हमले के जवाब में करीब 5,000 लोगों पर वीजा पाबंदियां लगाने के लिए कदम उठाए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम रूसी आक्रमण में शामिल लोगों की पहचान करते रहेंगे और उनके आचरण के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराएंगे। हम क्रेमलिन की जवाबदेही तय करने के लिए सभी उपायों पर विचार कर रहे हैं।’

विदेश विभाग में आए थे राजदूत 

प्रवक्ता ने यह भी पुष्टि की कि अमेरिका में रूस के राजदूत 18 अगस्त को विदेश विभाग में आए थे और इस दौरान अमेरिका ने यूक्रेन पर युद्ध में और तेजी लाने के खिलाफ रूस को आगाह किया। साथ ही मॉस्को से यूक्रेन के परमाणु केंद्रों में या उसके समीप सभी सैन्य अभियान बंद करने तथा जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र का कब्जा युद्धग्रस्त देश को वापस लेने के लिए कहा गया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में मुलाकात की ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। 

नेड प्राइस ने रूस पर लगाए आरोप

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि अमेरिका ने दुनियाभर में अपने सहयोगियों के साथ काम करते हुए अभूतपूर्व गति से अपने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार का सही तरीके से इस्तेमाल किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि रूस, यूक्रेन, उसके लोगों, उसकी स्वतंत्रता, लोकतंत्र और उसकी क्षेत्रीय अखंडता पर बर्बर प्रहार कर रहा है।

Latest World News