A
Hindi News विदेश यूरोप कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद ने किया ऋषि सुनक का समर्थन, कहा- पूर्व वित्त मंत्री में पीएम पद के लिए आवश्यक सभी चीजें है

कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद ने किया ऋषि सुनक का समर्थन, कहा- पूर्व वित्त मंत्री में पीएम पद के लिए आवश्यक सभी चीजें है

कंजर्वेटिव पार्टी के नेता माइकल गोव ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ऋषि ने सही तर्क दिए हैं। उन्होंने केंद्रीय आर्थिक प्रश्नों पर सच कहा है। इंफ्लेशन को नियंत्रित करने, और खर्च को नियंत्रित करने तथा उधार लेना कम करने तक हम सामान्य कराधान में और कटौती नहीं कर सकते।’’

Rishi Sunak(File Photo)- India TV Hindi Image Source : AP Rishi Sunak(File Photo)

Highlights

  • टोरी नेता ने लिज ट्रस की करों में कटौती की योजना को सच्चाई से कोसों दूर बताया
  • "मेरा मानना है कि ऋषि ने सही तर्क दिए हैं, केंद्रीय आर्थिक प्रश्नों पर सच कहा है"

Britain News: कंजर्वेटिव पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद एवं पूर्व मंत्री ने ‘टोरी’ नेता के तौर पर बोरिस जॉनसन का स्थान लेने के लिए ऋषि सुनक का शनिवार को समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री (सुनक) में इस शीर्ष पद के लिए आवश्यक सभी चीजें है। जॉनसन द्वारा नाटकीय ढंग से मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिये गए माइकल गोव ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहीं विदेश मंत्री लिज ट्रस की करों में कटौती की योजना को सच्चाई से कोसों दूर बताया है। 

सुनक ही एक व्यक्ति हैं जो सही तर्क दे रहे हैं

मंत्री ने कहा कि नेतृत्व की प्रतिस्पर्धा में सुनक ही एक व्यक्ति हैं जो सही तर्क दे रहे हैं और मतदाताओं से सच बोल रहे हैं। गोव ने ‘द टाइम्स’ समाचार पत्र से कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि इस पद के लिए क्या जरूरी है। और ऋषि में वे चीजें हैं।’’ वरिष्ठ टोरी नेता ने कहा, ‘‘इससे भी कहीं अधिक महत्वपूर्ण यह है कि अगली सरकार अपनी केंद्रीय आर्थिक योजना में क्या अपनाएगी। और यहां मैं इसे लेकर बहुत चिंतित हूं कि कई लोगों द्वारा नेतृत्व पर बहस सच्चाई से कोसों दूर रही है। जीवन-यापन पर आने वाली लागत के प्रश्न को करों में कटौती के जरिए खारिज नहीं किया जा सकता। ’’ 

सुनक केंद्रीय आर्थिक प्रश्नों पर सच कहा है

माइकल गोव ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ऋषि ने सही तर्क दिए हैं। उन्होंने केंद्रीय आर्थिक प्रश्नों पर सच कहा है। इंफ्लेशन को नियंत्रित करने, और खर्च को नियंत्रित करने तथा उधार लेना कम करने तक हम सामान्य कराधान में और कटौती नहीं कर सकते।’’ इस बीच, सुनक ने गोव के समर्थन का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘माइकल गोव के टीम में आने की खबर अच्छी है।’’ 

Latest World News