न्यूजीलैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक नए साल का शानदार स्वागत, देखें कैसे मनाया जा रहा है जश्न
नए साल का आगाज अलग-अलग देशों में अलग-अलग टाइम पर होता है। दुनिया में सबसे पहले नए साल का आगाज किरीटीमाटी द्वीप पर हो चुका है। यह द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है।
Happy New Year 2025: दुनिया में सबसे पहले नए साल का आगाज किरीटीमाटी द्वीप (Christmas Island) पर 3.30 बजे हुआ। यह द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है और किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है।यहां का समय भारत से 7.30 घंटे आगे है, यानी जब भारत में 3:30 बजे होते हैं, तो किरीटीमाटी में नया साल शुरू हो जाता है। इसके बाद चैथम द्वीप न्यूजीलैंड में भी नए साल का जश्न शुरू हो गया है। जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजेंगे वैसे ही पुराना साल विदा हो जाएगा और नए साल का स्वागत होगा। सबसे आखिरी में नए साल का जश्न दक्षिण प्रशांत में अमेरिकी समोआ और नीयू द्वीप में होता है। अलग-अलग टाइम जोन के कारण कई देश अलग-अलग समय पर नए साल का जश्न मनाएंगे। भारत से पहले 41 देश ऐसे हैं, जहां नया साल मनाया जाता है।
अबू धाबी में नए साल का जश्न
अबू धाबी में नए साल का जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।
सिंगापुर में नए साल का जश्न
सिंगापुर में रात के 12 बजते ही नए साल(नववर्ष 2025) का शानदार स्वागत हुआ। मरीना बे सैंड्स पर आतिशबाजी की गई।
ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न
सिडनी हार्बर ब्रिज पर शानदार आतिशबाजी
ऑस्ट्रेलिया में सिडनी हार्बर ब्रिज पर नए साल का शानदार स्वागत किया गया। यहां शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया गया।
ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न मनाने जुटे लोग
न्यूजीलैंड में नए साल का स्वागत
नए साल 2025 का स्वागत न्यूजीलैंड ने धूमधाम से किया गया। ऑकलैंड में आइकॉनिक स्काई टावर पर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया।
दुनिया भर में होता है जश्न
दुनिया भर में नए साल के मौके पर कई शहरों में शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया जाता है। सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस पर जबरदस्त आतिशबाजी होती है, जिसे लाखों लोग लाइव देखते हैं। न्यूयॉर्क (यूएसए) के टाइम्स स्क्वायर पर काउंटडाउन के बाद बेहद शानदार आतिशबाजी देखने को मिलती है। रियो डी जेनेरियो (ब्राजील) के कोपाकबाना बीच और कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया) के लेक बर्ली ग्रिफिन में भी नए साल को लेकर खास शो होते हैं।
यह भी पढ़ें:
इधर चल रही जंग उधर रूस-यूक्रेन ने कर दिया बड़ा काम, अहम रही UAE की भूमिका
पाकिस्तान की सियासत में जल्द दिख सकते हैं बड़े बदलाव, जानिए आखिर चल क्या रहा है