A
Hindi News विदेश यूरोप कार की सीट बेल्ट नहीं लगाने पर ट्रोल हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, मांगनी पड़ गई जनता से माफी

कार की सीट बेल्ट नहीं लगाने पर ट्रोल हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, मांगनी पड़ गई जनता से माफी

British PM Rishi Sunak: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कार की सीट बेल्ट नहीं लगाने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। इसके लिए उन्होंने देशवासियों से माफी मांगी है। हालांकि उन्होंने सीट बेल्ट को सिर्फ कुछ क्षणों के लिए एक वीडियो बनाने के लिए खोला था, लेकिन उन्हें ट्रोल होने के बाद भूल का एहसास हो गया।

ऋषि सुनक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री- India TV Hindi Image Source : AP ऋषि सुनक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

British PM Rishi Sunak: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कार की सीट बेल्ट नहीं लगाने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। इसके लिए उन्होंने देशवासियों से माफी मांगी है। हालांकि उन्होंने सीट बेल्ट को सिर्फ कुछ क्षणों के लिए एक वीडियो बनाने के लिए खोला था, लेकिन उन्हें ट्रोल होने के बाद भूल का एहसास हो गया। इसके बाद पीएम ऋषि सुनक ने इसकी गलती के लिए क्षमा मांग लिया है।

 दरअसल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बृहस्पतिवार को उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में गाड़ी चलाते समय सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बेहद अल्प समय के लिए अपनी सीट बेल्ट हटा दिया था। ऋषि सुनक ने माना है कि जल्दबाजी में यह “निर्णय की संक्षिप्त त्रुटि” हो गई थी। इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें लोगों ने प्रधानमंत्री द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाए जाने पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। इसके लिए उन्होंने अपने देश की जनता से माफी मांगी है। सुनुक के डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने केवल थोड़ी देर के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी और स्वीकार करते हैं कि उन्होंने गलती की है।

ब्रिटेन में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 100 से 500 पाउंड है जुर्माना
ब्रिटेन में कार चलाते समय या बैठकर यात्रा करते समय सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का “ऑन-द-स्पॉट” जुर्माना दिया जा सकता है। अगर मामला अदालत में जाता है तो यह बढ़कर 500 पाउंड हो जाता है। यानि यदि व्यक्ति ने मौके पर जुर्माने की राशि अदा नहीं की तो अदालत जाने पर उसे इसका पांच गुना जुर्माना अदा करना पड़ता है। हालांकि पीएम ऋषि सुनक पर जुर्माना नहीं लगाया गया है। उन्होंने माफी भी इस गलती के लिए मांग ली है। मगर जुर्माना यदि लगाया जाता है तो उन्हें भी 100 से 500 पाउंड का जुर्माना भरना पड़ सकता है। तब यह संभवतः ब्रिटेन का पहला मामला होगा, जब उनके देश के प्रधानमंत्री को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर जुर्माना भरना पड़ेगा।

Latest World News