A
Hindi News विदेश यूरोप BRICS Summit: रूस में आज पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होगी द्विपक्षीय बैठक

BRICS Summit: रूस में आज पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होगी द्विपक्षीय बैठक

BRICS Summit: रूस में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होने वाली है। भारत के विदेश सचिव ने इस बारे में जानकारी दी है।

पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच होगी बैठक।- India TV Hindi Image Source : PTI पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच होगी बैठक।

रूस के कजान शहर में जारी ब्रिक्स सम्मेलन से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज बुधवार को द्विपक्षीय बैठक होने वाली है। आपको बता दें कि ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी, शी जिनपिंग समेत कई नेता हिस्सा लेने पहुंचे हैं। साल 2020 में गलवान में भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प के बाद से दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण थे। हालांकि, अब दोनों देशों के बीच बातचीत पटरी पर लौट रही है।

विदेश सचिव ने दी जानकारी

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रूस में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होने वाली बैठक के बारे में जानकारी दी है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि बुधवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी।

एलएसी पर हुआ समझौैता

इससे पहले पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद को लेकर भारतीय और चीनी सैन्य वार्ताकार एक समझौते पर पहुंच गए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को जानकारी दी थी कि एलएसी पर पेट्रोलिंग को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है। बीते कुछ हफ्तों में भारत और चीन के वार्ताकार इस मुद्दे पर संपर्क में रहे हैं। विक्रम मिस्री ने कहा है कि हाल में हुए समझौते से दोनों देशों के बीच डिस-इंगेजमेंट हो रहा है और अंततः उन मुद्दों का समाधान हो रहा है जो इन क्षेत्रों में साल 2020 में पैदा हुए थे।

ईरान के राष्ट्रपति से भी मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने रूस में ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियान से भी मुलाकात की है। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष पर गहरी चिंता व्यक्त की और नागरिकों की सुरक्षा और रोकथाम के लिए भारत के आह्वान को दोहराया है। पीएम मोदी ने तनाव को कम करने के लिए बातचीत और कूटनीति की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान ने कहा कि यह अच्छा था।

ये भी पढ़ें- Video: 'आपको किसी ट्रांसलेशन की जरूरत नहीं', पुतिन ने पीएम मोदी से क्यों कही ऐसी बात

BRICS Summit: कजान में मिले PM मोदी और पुतिन, यूक्रेन संघर्ष पर भारत ने साफ किया अपना रुख

Latest World News