Boris Jhonson: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यदि एक महिला होते तो वह एक उन्मादी और जबरन थोपे जाने वाले युद्ध की शुरूआत नहीं करते। जी-7 शिखर सम्मेलन के समापन पर जर्मनी में स्थानीय मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में जॉनसन ने इस बात का जिक्र किया कि रूस-यूक्रेन युद्ध का एक प्रमुख कारण पुतिन का अपना बल दिखाना है। उन्होंने वैश्विक शांति की ओर एक कदम के तौर पर अधिक महिलाओं के सत्ता में आने की अपील की।
जॉनसन ने प्रसारणकर्ता जेडडीएफ से कहा, ‘‘पुतिन यदि महिला होते, जो वह नहीं हैं, तो मुझे सचमुच में नहीं लगता है कि उन्होंने एक उन्मादी और जबरन आक्रमण किया होता तथा इस तरह की हिंसा की होती।’’ जॉनसन ने 69 वर्षीय रूसी राष्ट्रपति का जिक्र करते हुए कहा कि यदि आप एक नुकसान पहुंचाने वाली शक्ति का सटीक उदाहरण देखना चाहते हैं तो यह वही चीज है जो वह कर रहे हैं। जॉनसन की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा , ‘‘ब्रिटिश जनता नेताओं से उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ाई की उम्मीद करती है जो दिन-प्रतिदिन बेकसूर नागरिकों की हत्या करता है।
नाटो वार्षिक सम्मेलन में बाइडेन ने यूरोपियन देशों को दिया सैन्य मदद का भरोसा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूती देने के लिए यूरोप में अपनी फौज बढ़ा रहा है। मैड्रिड में NATO के सदस्य देशों के नेताओं के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन के लिए NATO महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग से मुलाकात में बायडेन ने कहा, ‘NATO मजबूत और एकजुट है और हम इस सम्मेलन में कदम उठा रहे हैं तथा हमारी सामूहिक शक्ति को और बढ़ा रहे हैं।’
‘पोलैंड में स्थापित होगा स्थायी हेडक्वॉर्टर’
बायडेन ने कहा कि अमेरिका पोलैंड में एक स्थायी हेडक्वॉर्टर स्थापित कर रहा है और इसके साथ ही F-35 लड़ाकू विमानों के 2 एक्स्ट्रा बेड़ों को ब्रिटेन भेज रहा है। बायडेन ने कहा कि अमेरिका जर्मनी और इटली में भी और ज्यादा एयर डिफेंस और अन्य क्षमता वाली सिस्टम भेजेगा। उन्होंने कहा, ‘आज मैं घोषणा कर रहा हूं कि अमेरिका यूरोप में अपने बल की मौजूदगी बढ़ाएगा तथा बदलते सुरक्षा परिदृश्य में वह सक्रियता दिखाएगा और हमारी सामूहिक सुरक्षा को पुख्ता करेगा।’
‘यूएस-नाटो इंटरैक्शन को मजबूत कर रहे’
बायडेन ने कहा, ‘हम पोलैंड में एक स्थायी मुख्यालय, अमेरिकी पांचवी सैन्य कोर स्थापित करने जा रहे हैं और पूरे पूर्वी क्षेत्र में यूएस-नाटो इंटरैक्शन को मजबूत कर रहे हैं।’ बायडेन ने एक दिन पहले घोषणा की थी कि रोटा, स्पेन में अपने नेवल सेंटर पर अमेरिका 2 अतिरिक्त विध्वंसक पोत तैनात करेगा। यूरोप में इस समय अमेरिका के एक लाख से अधिक जवान तैनात हैं। यह संख्या 4 महीने पहले यूक्रेन पर रूस के हमले शुरू होने से पूर्व से करीब 20,000 बढ़ी है।
Latest World News