Italy Blast: इटली के मिलान में बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके से कई गाड़ियों में आग लग गई है। इस कारण चारों ओर अफरा तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि कार पार्किंग में ब्लास्ट के बाद अफरा तफरी मची है। मिलान सिटी सेंटर में यह ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद कई गाड़ियों में आग लग गई है।
बहुत बड़ा ब्लास्ट, जांच में जुटी कई एजेंसियां
फिलहाल एजेंसियों जांच में जुटी हुई हैं। लोगों को वहां से जल्द से जल्द बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल ब्लास्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है। ब्लास्ट के दौरान कई गाड़ियां एकसाथ खड़ी थी। लिहाजा ब्लास्ट के कारण एक के बाद एक गाड़ियां जल उठीं। धमाके की इंटेंसिटी बहुत ज्यादा थी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आसमान में बहुत बड़े दायरे में काला धुएं का गुबार नजर आ रहा है। मिलान रोम के बाद इटली का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं
अभी तक इस घटना में जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि Auxological Institute के पास खड़े ऑक्सीजन टैंक वाली वैन में विस्फोट होने की वजह से ब्लास्ट का यह हादसा हुआ है। धमाके की जगह मिलान की सेंट्रल लोकेशन बताई जा रही है, जहां बड़े-बड़े दफ्तर मौजूद हैं।
Latest World News