A
Hindi News विदेश यूरोप बीमार पति की मदद के लिए बेल्जियम की विदेश मंत्री ने पद से दिया इस्तीफा

बीमार पति की मदद के लिए बेल्जियम की विदेश मंत्री ने पद से दिया इस्तीफा

सोफी विल्म्स ने 2019-2020 के दौरान बेल्जियम की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वह देश की पहली महिला विदेश मंत्री भी थीं।

Sophie Wilmes- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA Sophie Wilmes

ब्रसेल्स: बेल्जियम की विदेश मंत्री सोफी विल्म्स अपने पद से इसलिए इस्तीफा दे रही हैं ताकि वे अपने पति के साथ अधिक समय व्यतीत कर सकें, जिनके हाल ही में मस्तिष्क कैंसर से पीड़ित होने का पता चला है। सोफी विल्म्स ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर जारी एक पत्र में कहा कि उनकी नौकरी “सख्ती, उपलब्धता और प्रतिबद्धता की मांग करती है जो मुझे क्रिस्टोफर और हमारे बच्चों को सहायता और आराम प्रदान करने की अनुमति नहीं देगी जिसकी उन्हें फिलहाल जरूरत है।”

विल्म्स ने कहा, “मैं उनके लिए वहां रहना चाहती हूं जैसे वह हमेशा हमारे लिए रहे हैं।”

विल्म्स (47) ने 2019-2020 के दौरान बेल्जियम की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वह देश की पहली महिला विदेश मंत्री भी थीं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेन और रूस के युद्ध से जुड़े भू-राजनीतिक संघर्ष के बीच कामकाज कौन संभालेगा।

(इनपुट- भाषा)

Latest World News