A
Hindi News विदेश यूरोप जॉर्जिया मेलोनी और एलन मस्क क्या एक दूसरे को कर रहे "डेट", जानें इटली की प्रधानमंत्री ने क्या बताया?

जॉर्जिया मेलोनी और एलन मस्क क्या एक दूसरे को कर रहे "डेट", जानें इटली की प्रधानमंत्री ने क्या बताया?

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोने ने अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क के साथ डेटिंग की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने मस्क से दोस्ती का बचाव करते हुए कहा कि उनको इसके लिए किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है।

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क।- India TV Hindi Image Source : ECFR इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क।

रोमः इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों ने दुनिया भर में नई चर्चा छेड़ दी है। मेलेनी और मस्क की तस्वीरों के साथ दावे में कहा जा रहा है कि वह दोनों रिश्ते में हैं और एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी हो गया है कि क्या मेलोनी और मस्क वाकई एक दूसरे को डेटिंग कर रहे हैं और उनके बीच प्रेम संबंध चल रहा है या फिर ये बात पूरी तरह अफवाह है। सोशल मीडिया पर मस्क और मेलोनी के रिश्तों की ऐसी अफवाह उड़ने पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने स्वयं इसका जवाब दिया है। 

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अरबपति एलन मस्क के साथ अपनी दोस्ती का बचाव किया है। इस सप्ताह ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन से पहले एक संसदीय सत्र में मेलोनी ने जोर देकर कहा कि उन्हें इसकी आजादी है और इसके लिए उन्हें किसी से आदेश लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की बातों से विचलित नहीं होंगी। मेलोनी ने कहा, "मैं एलोन मस्क की दोस्त हो सकती हूं और साथ ही अंतरिक्ष में निजी गतिविधि को विनियमित करने के लिए एक नया कानून बनाने वाली पहली इतालवी सरकार की प्रमुख भी हो सकती हूं।

मेलोनी ने कहा मेरे कई लोगों से गहरे संबंध

इटली की प्रधानमंत्री ने कहा, केवल एलन मस्क ही नहीं, बल्कि ऐसे कई हस्तियों के साथ मेरे "अच्छे संबंध" हैं। "मैं इसके लिए किसी से आदेश नहीं लेती।" मेलोनी के धुर दक्षिणपंथी गठबंधन ने 2022 में इटली की स सत्ता संभाली थी। तब से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और निवेश के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से उन्होंने मस्क के साथ लगातार कई बैठकें की हैं। इतालवी सरकार ने मस्क के साथ अंतरिक्ष क्षेत्र को बढ़ावा देने में प्रगति की है।  

इस साल की शुरुआत में इटली ने एक ऐसे मसौदे को मंजूरी दी है, जो मस्क के स्पेसएक्स जैसी विदेशी अंतरिक्ष कंपनियों के लिए इटली के भीतर काम करने का मार्ग प्रशस्त करती है। इससे 2026 तक 7.3 बिलियन डॉलर का निवेश अनुमानित है। मेलोनी ने इटली के पूर्व प्रधानमंत्रियों से कहा, "जिन्होंने सोचा था कि उनके एक विदेशी नेता के साथ अच्छे संबंध हैं, यहां तक ​​कि दोस्ती भी है, उन्हें दूसरों का अनुसरण करना होगा।"

Latest World News