यूक्रेन पर उत्तर कोरिया की मिसाइलों से हमला कर रहा है रूस, अमेरिका ने दिए सबूत
यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस उत्तर कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रयोग कर रहा है। उत्तर कोरिया पहले ही रूस को हथियारों की सप्लाई की बात नकार चुका है। लेकिन अब इसे लेकर सबूत भी सामने आ गए है।
Russia Uraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर अमेरिका की तरफ से यह बात कही जाती रही है कि रूस जंग में उत्तर कोरिया के हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। अब इसे लेकर पेंटागन की एक नई रिपोर्ट भी सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस यूक्रेन में उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है। रिपोर्ट में मलबे के विश्लेषण का हवाला देते हुए आरोपों की पुष्टि की गई है कि प्योंगयांग मॉस्को को हथियार भेज रहा है।
उत्तर कोरिया की मिसाइलों से रूस ने किया हमला
पेंटागन की रक्षा खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट ने ओपन-सोर्स इमेजरी का इस्तेमाल करके पुष्टि की है कि इस साल जनवरी में यूक्रेन के खारकीव क्षेत्र में पाया गया मलबा उत्तर कोरिया में बनी कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का है। रिपोर्ट के साथ जारी एक बयान में डीआईए ने कहा, "विश्लेषण से पुष्टि होती है कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उत्तर कोरिया में बनी बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है।" रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उत्तर कोरिया की मिसाइलों का मलबा पूरे यूक्रेन में पाया गया है।
उत्तर कोरिया ने आरोपों को नकारा
दक्षिण कोरिया ने पहले ही प्योंगयांग पर रूस को हथियारों के हजारों कंटेनर भेजने का आरोप लगाया था, जो दोनों देशों पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन है। दक्षिण कोरिया के आरोप को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन ने नकार दिया था। किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के इस दावे को "बेतुका" बताया था। किम यो जोंग ने कहा था कि प्योंगयांग का "किसी भी देश को अपनी सैन्य तकनीकी क्षमताओं को निर्यात करने का कोई इरादा नहीं है।"
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
भले ही किम यो जोंग ने कुछ भी कहा हो लेकिन जानकारों की राय कुछ अलग है। विशेषज्ञों का कहना है कि हाल ही में किए गए परीक्षणों की होड़, जिसमें उत्तर कोरिया ने बार-बार रॉकेट, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों को दागा है, यूक्रेन में युद्ध के मैदानों पर इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों के हो सकते हैं।
मिले हैं सबूत
सियोल में कोरिया इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल यूनिफिकेशन के वरिष्ठ विश्लेषक होंग मिन ने कहा कि रिपोर्ट में शामिल तस्वीरें उत्तर कोरिया की ओर से जारी की गई हैं। इनमें किम को पिछले साल अगस्त में देश की सामरिक मिसाइलों और प्रक्षेपण वाहनों का निरीक्षण करने के लिए सैन्य कारखानों का दौरा करते हुए दिखाया गया है। होंग ने एएफपी को बताया, "वो स्पष्ट सबूत देते हैं कि इनका इस्तेमाल यूक्रेन पर हमले में किया गया था और यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि किम यो जोंग की तरफ से रूसी हथियारों के हस्तांतरण से इनकार करने वाला हालिया बयान सरासर झूठ है।"
'आश्चर्य की बात नहीं'
होंग मिन ने कहा कि उत्तर कोरिया का परीक्षण अभियान, जिसमें उसके हथियारों के बड़े पैमाने पर उत्पादन और परिचालन क्षमताओं का प्रदर्शन शामिल है, "राष्ट्रपति (व्लादिमीर) पुतिन की उत्तर कोरिया यात्रा से पहले रूस को अतिरिक्त हथियार आपूर्ति करने के प्रयासों का हिस्सा प्रतीत होता है।" पूर्व सीआईए विश्लेषक सू किम ने एएफपी को बताया कि रूस की तरफ से उत्तर कोरियाई मिसाइलों का उपयोग करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
यह भी पढ़ें:
जर्मनी के इस कदम से भयानक मोड़ ले सकती है रूस-यूक्रेन जंग, पुतिन पहले ही दे चुके हैं चेतावनी
रूस के अल्ताई में राष्ट्रपति पुतिन का मकान जलकर हुआ खाक, यूक्रेन ने किया हमला या लगी रहस्यमयी आग?