टोरंटोः कनाडा की दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी ‘वेस्टजेट’ के कर्मचारियों की हड़ताल से हाहाकार मच गया है। वेस्टजेट ने रखरखाव कर्मचारी संघ की हड़ताल की घोषणा के बाद 407 उड़ानें रद्द कर दीं। इसके बाद हवाई यात्रियों में हलचल मच गई। अचानक उड़ानें रद्द होने से यात्री अपने गंतव्य को नहीं जा सके। इससे उनकी पूरी यात्रा की प्लानिंग फेल हो गई। बताया जा रहा है कि इस हड़ताल की वजह से 49,000 यात्री प्रभावित हुए।
एयरक्राफ्ट मैकेनिक्स फ्रेटरनल एसोसिएशन’ ने कहा कि उसके सदस्यों ने विमानन कंपनी की “संघ के साथ बातचीत करने की अनिच्छा” के कारण शुक्रवार शाम को हड़ताल शुरू कर दी। इस हड़ताल के कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें प्रभावित हुईं। वेस्टजेट ने 407 उड़ानें रद्द करने की घोषणा की। विमानन कंपनी ‘वेस्टजेट’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलेक्सिस वॉन होन्सब्रोच ने इस स्थिति के लिए ‘‘कनाडा में पैठ बनाने की कोशिश कर रहे अमेरिका के एक संघ" को दोषी ठहराया।
हड़ताल से कनाडा में मची अफरातफरी
कर्मचारी संघ की व्यापक हड़ताल से कनाडा के हवाई यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हर कोई अपने गंतव्य के लिए परेशान रहा। एक साथ इतनी उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्टों पर भारी भीड़ नजर आई। टोरंटो पीयरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर शनिवार को धरना दे रहे वेस्टजेट विमान के रखरखाव इंजीनियर सीन मैकवे ने कहा कि हड़ताल विमानन कंपनी को "सम्मानजनक तरीके से बातचीत" के लिए मजबूर करने का एक प्रयास है। मैकवे ने कहा कि संघ को यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है। 30 जून (एपी)
यह भी पढ़ें
बच्चे ने दिखाया खिलौना तो पुलिस ने मार दी गोली, मिनटों में किशोर बन गया "पुतला"; अमेरिका की दहशत भरी दास्तां
UK Election से पहले PM ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन में किया स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन, भगवान से मांगा विजय का आशीर्वाद
Latest World News