A
Hindi News विदेश यूरोप ये हैं 104 की उम्र में पहला टैटू बनवाने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज़ शख्स

ये हैं 104 की उम्र में पहला टैटू बनवाने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज़ शख्स

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, जैक 104वें जन्मदिन पर अपनी जिदगी का पहला टैटू गुदवाने वाले इस दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स हैं।

britain- India TV Hindi britain

लंदन: किसी ने सच ही कहा है कि उम्र में कुछ नहीं रखा होता किसी भी काम को करने के लिए आपके मन में जुनून होना आवश्यक है। ब्रिटेन के रहने वाले जैक रेनॉल्ड्स इस बात पर तो कम से कम यकीन रखते हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, जैक 104वें जन्मदिन पर अपनी जिदगी का पहला टैटू गुदवाने वाले इस दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स हैं। उन्होंने 104वां जन्मदिन पिछले सप्ताह मनाया। ब्रिटेन के चेस्टरफील्ड शहर में रहने वाले जैक ने अपनी दाईं बांह पर 'जैको 6.4.1912' गुदवाया है। यह टैटू उनके उपनाम व जन्मतिथि का मिश्रण है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया कि टैटू गुदवाते समय उनमें कोई चिंता नहीं दिखी। उनकी बेटी जायने गुडविन (55) ने भी ऐसा ही टैटू गुदवाया है। 'एबीसी न्यूज' ने जायने के हवाले से कहा, "मैं एक बार के लिए तो रोने-बिलखने लगी थी, लेकिन वह एकदम शांत थे।" जैक को चुनौतियां पसंद हैं। 2014 में उन्होंने आइस-बकेट चैलेंज लेने वाले ब्रिटेन का सबसे उम्रदराज व्यक्ति होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

Latest World News