लंदन: अनुवांशिक विकार से ग्रस्त विशेष रूप से सक्षम एक महिला अपने भारतीय मंगेतर को वापस इंग्लैंड लाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है जिसे देश में अवैध रूप से रहने के कारण पिछले सप्ताह निर्वासित कर दिया गया था। क्लेयर मे 34 अमित चावला 27 से तब मिली थी जब वह अवैध रूप से ब्रिटेन में था। इस वर्ष फरवरी में क्लेयर ने बेटी रिया को जन्म दिया। अमित को इस महीने भारत निर्वासित किये जाने के बाद क्लेयर उसे वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए वह करदाताओं द्वारा वित्त पोषित अजीविका भत्ता और निशक्तता लाभ को खर्च कर रही है।
डेली मिरर के हवाले से उसने कहा जो लाभ मुझे मिलता है वो मेरा है इसलिए यह किसी और का विषय नहीं है कि मैं इसे कैसे खर्च करती हूं और मैंने वो राशि उस पर खर्च करने का निर्णय लिया है। जब अमित को निर्वासित किया गया, वह मेरे जीवन का सबसे खराब दिन था। केवल इस बात से कि वह यहां अवैध तरीके से था इससे हमारा रिश्ता किसी भी तरह से कमजोर नहीं होता।
क्लेयर ने कहा मैं उससे प्यार करती हूं और इस पर विश्वास नहीं कर सकती कि उसे दूर भेज दिया गया है। उसका घर यहां मेरे साथ है। जुलाई 2009 में दो वर्ष के वर्किंग हालीडे वीजा के खत्म होने के बाद अमित ब्रिटेन में पिछले छह वर्ष से अवैध रूप से रह रहा था। वह सितंबर 2012 में क्लेयर से ऑनलाइन मिला और दोनों दोस्त बन गये। क्लेयर ट्रिपल एक्स सिंड्रोम से ग्रस्त है। क्लेयर ने भारत जाने के लिए अगले महीने का टिकट खरीदा है जहां उसकी योजना अमित से शादी कर उसे मैरिज वीजा पर वापस इंग्लैंड लाने की है।
Latest World News