emma hulse
वहीं दूसरी ओर कंपनी के मैनेजर ने उनसे यह भी पूछा कि क्या आप मॉडलिंग करती हैं? और एम्मा को मॉडलिंग की सलाह भी दी, जबकि एम्मा का कहना है कि उसने इस तरह के कोई भी कपड़े नहीं पहने से जिसकी कुछ भी दिखे। एम्मा ने एक ट्राउजर और शर्ट पहना था और साथ ही लिप्स्टिक लगा रखी थी, वह बेहद ही साधारण लग रही थी। इस सबके बाद मैनेजर ने एम्मा से उसका नंबर से मांगा और उसे ड्रिंक पर चलने के लिए कहा।
एम्मा को यकीन ही नहीं हुआ कि सिर्फ इस वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। एम्मा को लगता है कि हर क्रिएटिव कंपनी में इस बात की छूट होती है कि आप जो चाहे वो पहनें। उसके जैसे हर कर्मचारी यहीं सोचते हैं। ऐसे में कंपनियों को पॉलिसी बनाते समय वहां अपने कर्मचारियों की सुविधा का भी ध्यान रखना जरूरी होता है।
Latest World News