नई दिल्ली: रूस की एक महिला पर ऐसा इल्जाम लगा है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। इस बुजुर्ग महिला पर 13 लोगों की हत्या का आरोप है तथा यह भी शक जताया जा रहा है कि इसने सभी लोगों को मारकर उनका मांस खा लिया। इस महिला का नाम पेंशनर तमारा सैम्सोनोवा है तथा इसे पिछले महीने 79 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक इसके घर की तलाशी लेने पर पुलिस को एक डायरी बरामत हुई है। इस डायरी में 13 लोगों की मौत का जिक्र किया है।
पुलिस और लोगों की भी जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि तमारा इनका मांस भी खाती थी। क्योंकि बहुत से लोगों के शरीर से फेफड़े गायब हैं। डायरी में तमारा ने लिखा है, ''मैंने अपनी किराएदार वोलोद्या का मर्डर कर दिया। बाथरूम में चाकू से उसके हाथ-पैर काट दिए और उसके शरीर के टुकड़े प्लास्टिक के बैग में रखकर उन्हें शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया।'' तमारा पर अपने पति की हत्या का भी आरोप लगा है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसने 2005 में दर्ज कराई थी। तमारा ने डायरी में दिन भर के कामों के बारे में भी लिखा है तथा ऐसा माना जा रहा है कि उसने सभी पीड़ितों की गर्दन रेतकर उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
कोर्ट के सामने तमारा ने अपने जुर्म को कबूल किया और कहा कि मैं दोषी हूं और मुझे सजा मिलनी चाहिए। फिर जब जज ने उसे रिमांड पर भेजने का आदेश दिया तो वह तालियां बजा कर हसने लगी। तमारा की गिरफ्तारी तब हुई जब बीते जुलाई में सीसीटीवी फुटेज सामने आई। जिसमें वो एक बुजुर्ग महिला के शव के टुकड़े प्लास्टिक बैग में ले जाते हुए देखी गई थी।
अगली स्लाइड देखें और तस्वीरें
Latest World News