A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन में मुस्लिम महिला को धक्का देकर सड़क पर गिराया, हिजाब भी खींचा

ब्रिटेन में मुस्लिम महिला को धक्का देकर सड़क पर गिराया, हिजाब भी खींचा

ब्रिटेन में आतंकवादी हमले के बाद घृणा अपराध अचानक बढ़ गए हैं और इसी के तहत एक मुस्लिम महिला को कथित तौर पर धक्का देकर सड़क पर गिराने और उसका हिजाब खींचने का मामला सामने आया है। घटना पीटरबरो के फेनगेट की है।

Woman assaulted, hijab ripped off in hate crime in UK - India TV Hindi Woman assaulted, hijab ripped off in hate crime in UK

लंदन: ब्रिटेन में आतंकवादी हमले के बाद घृणा अपराध अचानक बढ़ गए हैं और इसी के तहत एक मुस्लिम महिला को कथित तौर पर धक्का देकर सड़क पर गिराने और उसका हिजाब खींचने का मामला सामने आया है। घटना पीटरबरो के फेनगेट की है। यहां एक महिला अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ कार से उतरी और उसने सड़क पार की ही थी कि उसे पीछे से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया। (मुअम्मर गद्दाफी का बेटा सैफ अल-इस्लाम गद्दाफी 6 साल बाद रिहा)

पीटरबरो टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार महिला के हिजाब को खींचकर उसके सामने फेंक दिया गया। इस पूरे वाकये के दौरान कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन पुलिस ने पुष्टि की है कि वह इस मामले को नस्ली अथवा धर्म से जुड़े घृणा अपराध से जोड़कर देख रही है। बताया गया है कि आरोपी पुरष गोरा, लंबा और सामान्य कद-काठी वाला है और वह काले हुड वाली टी-शर्ट पहने था।

रिपोर्ट में पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि इस हमले से पीडि़ता हिल गई लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई है। मैनचेस्टर और लंदन ब्रिज में आतंकवादी हमलों में 30 लोगों के मारे जाने के बाद यहां घृणा अपराध बढ़ गए हैं। लंदन के मेयर सादिक खान ने पिछले सप्ताह कहा था कि लंदन हमले के बाद राजधानी में मुसलमानों के खिलाफ अपराध पांच गुना बढ़ गए हैं लेकिन पुलिस इन्हें कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

इसके अलावा मैनचेस्टर हमले के बाद पुलिस में घृणा अपराध के मामले ज्यादा दर्ज किए गए हैं। इनमें एक मुस्लिम स्कूल को बम हमले की धमकी मिलने और नकाब पहने महिला को मुस्लिम परिधान नहीं पहनने की हिदायत देना शामिल है।

Latest World News