A
Hindi News विदेश यूरोप फेसबुक मांग रहा है आपकी निर्वस्त्र तस्वीरें, जानिए क्यों

फेसबुक मांग रहा है आपकी निर्वस्त्र तस्वीरें, जानिए क्यों

डाटा लीक मामले के बाद एक बार फिर फेसबुक ने कुछ ऐसा किया है जिसके चलते वह फिर विवादों के घेरे में खड़ा हो गया है। कोई आपकी तस्वीरों का मिसयूज ना कर सके इसके लिए फेसबुक ने ब्रितानी यूजर्स से उनकी न्यूज फोटो शेयर करने के लिए कहा है।

<p>facebook</p>- India TV Hindi facebook

डाटा लीक मामले के बाद एक बार फिर फेसबुक ने कुछ ऐसा किया है जिसके चलते वह फिर विवादों के घेरे में खड़ा हो गया है। कोई आपकी तस्वीरों का मिसयूज ना कर सके इसके लिए फेसबुक ने ब्रितानी यूजर्स से उनकी न्यूज फोटो शेयर करने के लिए कहा है। फेसबुक का मानना है कि ऐसा सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाने वाली किसी भी महिला की अंतरंग तस्वीरों को रोकने के लिए किया जा रहा है। फेसबुक का कहना है कि अगर आपको लगता है कि कोई आपकी तस्वीरों को पोस्ट कर सकता है तो इस बात से निराश होने की बजाय उसे ब्लॉक किया जा सकता है। (चीन ने पाकिस्तान को सलाह- हाफिज सईद को भेजो किसी दूसरे देश )

इस तकनीक का उपयोग महिलाओं की निर्वस्त्र तस्वीरों की पोस्टिंग को रोकने के लिए किया जा रहा है। इस तकनीक का इस्तेमाल पेसबुक ने पहले ऑस्ट्रेलिया में किया था और अब वह इसका इस्तेमाल ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा में भी करना चाह रहा है। ऑस्ट्रेलिया में इस तकनीक को कैसे आज़माया जा रहा है इसको लेकर फेसबुक ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

फ़ेसबुक के ग्लोबल हेड ऑफ सेफ्टी एंटिगोन डेविस ने न्यूज़बीट से कहा कि फ़ोटो को पांच लोगों का एक समूह देखेगा. ये पांचों प्रशिक्षित समीक्षक होते हैं। सभी फ़ोटो को एक ख़ास डिजिटल फिंगरप्रिंट देते हैं और इसे हैश कहा जाता है। इसके बाद डेटाबेस के रूप में एक कोड स्टोर किया जाएगा। अगर कोई उसी फ़ोटो को अपलोड करने की कोशिश करेगा तो कोड उसकी शिनाख़्त कर लेगा और फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और मेसेंजर पर आने से पहले ब्लॉक कर देगा।

Latest World News