A
Hindi News विदेश यूरोप जानें, क्यों अपनी बेटियों को दुनिया से ‘छिपाकर’ रखते हैं व्लादिमिर पुतिन

जानें, क्यों अपनी बेटियों को दुनिया से ‘छिपाकर’ रखते हैं व्लादिमिर पुतिन

दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के व्यक्तिगत जीवन के बारे में दुनिया कम ही जानती है...

Katerina Tikhonova

पुतिन की छोटी बेटी येकातेरीना उस वक्त अचानक खबरों में आ गई थीं जब पता चला था कि वह मॉस्को में ही नाम बदलकर रह रही हैं। उन्होंने अपना नाम कैटरीना तीखोनोवा रख लिया था। 1986 में जन्मीं तीखोनोवा एक्रोबेटिक रॉक एंड रोल डॉन्सर हैं। उनकी प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह 2013 में स्विट्जरलैंड में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में तीसरे नंबर पर आई थीं। कहा जाता है कि तीखोनोवा की शादी पुतिन के ही एक दोस्त के बेटे किरिल शामालोव से हुई है, जो कि एक अरबपति व्यवसायी हैं। पुतिन की छोटी बेटी की तस्वीरें सार्वजनिक तौर पर कम ही उपलब्ध हैं, और हमें भी यह अस्पष्ट सी तस्वीर मिली है जो कथित तौर पर तीखानोवा की ही है।

आगे जानें पुतिन की बड़ी बेटी मारिया के बारे में दिलचस्प बातें...

Latest World News