A
Hindi News विदेश यूरोप स्टॉकहोम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले के वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल

स्टॉकहोम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले के वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल

स्टॉकहोम: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले के चार वाहन मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें एक प्रोटोकॉल अधिकारी को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के वक्त राष्ट्रपति का काफिला स्टॉकहोम से उप्साला विश्वविद्यालय जा रहा

राष्ट्रपति के काफिले...- India TV Hindi राष्ट्रपति के काफिले के वाहन दुर्घटनाग्रस्त

स्टॉकहोम: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले के चार वाहन मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें एक प्रोटोकॉल अधिकारी को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के वक्त राष्ट्रपति का काफिला स्टॉकहोम से उप्साला विश्वविद्यालय जा रहा था।

एक अधिकारी ने बताया कि काफिले की अंतिम चार कारों में सबसे आगे चल रहे वाहन में खराबी आने के बाद सभी एक दूसरे टकरा गयीं। इन कारों में सुरक्षाकर्मी, प्रोटोकॉल अधिकारी और कैमरामैन सवार थे।

राष्ट्रपति उप्साला विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ‘‘ठाकुर और गांधी: क्या वैश्विक शांति में उनकी समकालिन प्रासंगिता है?’’ विषय पर पर अपनी बात रखी। इस बीच दुर्घटना के शिकार हुए वाहनों में सवार लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया।

प्रोटोकॉल अधिकारी, जिन्हें हल्की चोटें आयी थी, को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।

तीन दिन की स्वीडन यात्रा के बाद राष्ट्रपति के साथ बाद में वे सभी लोग भी बेलारूस रवाना हो गए।

Latest World News