लंदन: बलात्कार के एक मामले में स्वयंभू बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार जाने के बाद भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों को ब्रिटेन ने आज सुरक्षा परामर्श जारी करते हुए कहा कि इस बात की आशंका है कि आगे और बड़ी हिंसा भड़क सकती है। (उत्तर कोरिया ने जापान सागर में 3 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं)
ब्रिटेन सरकार द्वारा जारी परामर्श में भारत जाने वाले यात्रियों को स्थानीय अधिकारियों की सलाह मानने, स्थानीय मीडिया पर नजर रखने और अपनी यात्रा कंपनी के संपर्क में रहने के लिए कहा है। परामर्श में कहा गया है, ब्रिटिश उप उच्चायोग और चंडीगढ़ में ब्रिटिश काउंसिल कार्यालय आगे और गंभीर हिंसा भड़कने की आशंका के मद्देनजर सोमवार 28 अगस्त तक बंद रहेंगे।
स्थानीय सड़क और रेल यात्रा भी इस अवधि के दौरान प्रभावित रह सकती है। वहीं, कनाडा से मिली एक खबर के मुताबिक वहां की सरकार ने भी भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों से अत्यधिक सतर्कता बरतने के लिए कहा है।
Latest World News