लंदन: कुछ लोगों में सेल्फी के प्रति दीवानगी कभी कभी चरम पर पहुंच जाती है। लॉस एंजेलिस में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। लॉस एंजेलिस निवासी एक व्यक्ति 'जुदा' सेल्फी लेने के फेर में एक सक्रिय ज्वालामुखी तक पहुंच गया।
वेबसाइट 'एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, निक हालिक अपने स्मार्ट फोन से सेल्फी लेने के लिए एम्ब्रीम द्वीप में स्थित सक्रिय ज्वालामुखी बेनबो पर पहुंच गया।
निक के साथ गए ब्राडले एम्ब्रोसे के अनुसार, हो सकता है कि निक के दिमाग में ऐसी सेल्फी लेने का विचार इंस्टाग्राम पर 'लाइक' मिलने के कारण आया हो, लेकिन ऐसी सेल्फी लेने का विचार खतरनाक है।
एम्ब्रोसे ने कहा कि वहां स्तब्ध करने वाली गर्मी थी और ज्वालामुखी से निकल रहीं जहरीली गैसों ने इसे और मुश्किल बना दिया।
Latest World News