A
Hindi News विदेश यूरोप यमन के राष्ट्रपति की वैधानिकता पर सुरक्षा परिषद की मुहर

यमन के राष्ट्रपति की वैधानिकता पर सुरक्षा परिषद की मुहर

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार को यमन के राष्ट्रपति अब्दरब्बू मंसूर हादी के प्रति समर्थन जताया और सभी पक्षों से आग्रह किया कि वे ऐसी कोई कार्रवाई न करें, जिससे राष्ट्रपति की

- India TV Hindi

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार को यमन के राष्ट्रपति अब्दरब्बू मंसूर हादी के प्रति समर्थन जताया और सभी पक्षों से आग्रह किया कि वे ऐसी कोई कार्रवाई न करें, जिससे राष्ट्रपति की वैधानिकता को चोट पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक बयान में कहा गया है, "सुरक्षा परिषद यमन के राष्ट्रपति की वैधानिकता का समर्थन करता है और देश के सभी पक्षों और परिषद के सदस्य देशों से आग्रह करता है कि वे ऐसी कोई भी कार्रवाई न करें जिससे यमन की एकता, संप्रभुता, स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता और यमन के राष्ट्रपति की वैधानिकता को नुकसान पहुंचे।"

यमन में पिछले कुछ दिनों से हो रहे आतंकवादी हमलों के बाद सुरक्षा परिषद ने रविवार अपराह्न् यमन के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए एक आपात बैठक बुलाई।

रपटों में कहा गया है कि पश्चिम समर्थक यमन के राष्ट्रपति हादी ने शुक्रवार को सुरक्षा परिषद को एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश की संवैधानिक वैधता की रक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष सलाहकार जमाल बेनोमर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुरक्षा परिषद को सचेत किया कि यमन में जारी हिंसा और अफरातफरी के कारण देश में गृह युद्ध का खतरा पैदा हो गया है।

हौती विद्रोहियों ने सितंबर में यमन की राजधानी सना पर कब्जा कर लिया था और राष्ट्रपति हादी को नजरबंद कर दिया था। इसके बाद हादी फरवरी में नजरबंदी से निकल भागे थे और वह दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन पहुंचे थे।

यमन में बढ़ रही असुरक्षा को देखते हुए अमेरिका ने रविवार को देश में बाकी बचे अपने सैनिकों को भी वापस बुलाने की घोषणा कर दी।

Latest World News