A
Hindi News विदेश यूरोप संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दक्षिण सीरिया में सैन्य कार्रवाई पर 'तत्काल रोक' की अपील की

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दक्षिण सीरिया में सैन्य कार्रवाई पर 'तत्काल रोक' की अपील की

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दक्षिण पश्चिम सीरिया में जारी सैन्य हमलों पर 'तत्काल रोक' लगाने की अपील की है...

<p>File photo of UN Secretary General Antonio Guterres....- India TV Hindi File photo of UN Secretary General Antonio Guterres. Photo: AP

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दक्षिण पश्चिम सीरिया में जारी सैन्य हमलों पर 'तत्काल रोक' लगाने की अपील की है जहां सरकार विद्रहियों के कब्जे वाले इलाकों को निशाना बना रही है।

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा, गुतारेस 'दक्षिण पश्चिम सीरिया में सैन्य हमलों और लोगों पर पड़ रहे इसके प्रभाव से बेहद चिंतित हैं।' उन्होंने कहा, 'महासचिव ने इस बात को दोहराया की दक्षिण पश्चिम सीरिया जॉर्डन, रूस और अमेरिका के बीच हुई संघर्ष रोकने की संधि का हिस्सा है।'

 हमलों में गई करीब 100 असैन्य नागरिकों की जान 

19 जून को रूसी समर्थन वाले सरकारी बलों के प्रांत पर हमला करने के बाद भी गुतारेस ने सैन्य बलों की बढ़ती गतिविधियों को रोकने और तत्काल युद्धविराम लागू करने की अपील की थी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार हमलों की शुरुआत से अभी तक लाखों सीरियाई नागरिकों ने अपने घर छोड़े हैं और करीब 100 असैन्य नागरिकों की जान गई है। 

Latest World News