लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को नपुंसकता के इलाज के लिए बड़ी मात्रा में गैर लाइसेंसी दवाएं बेचने और उनकी आपूर्ति करने के लिए 20 महीने जेल की सजा सुनायी गई है। (9/11 आतंकी हमले की बरसी पर ट्रंप ने लिया आतंकवाद के खात्मे का प्रण)
पश्चिम लंदन के साउथाल के गुरिंदर भराज को शहर के आइलवर्थ क्राउन अदालत ने गत शुक्रवार को अनधिकृत एवं गैर लाइसेंसी दवाएं रखने और बड़ी मात्रा में उनकी आपूर्ति करने के लिए सजा सुनायी।
ब्रिटेन के मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी के जांचकर्ताओं ने पश्चिम लंदन स्थित भराज की एक सम्पाि पर छापा मारा और वहां से गैर लाइसेंसी दवाओं की 100,000 खुराक जब्त की जिसकी कीमत 30,000 पाउंड से अधिक है।
Latest World News