A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटिश राजनीति में वापसी करेंगे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री

ब्रिटिश राजनीति में वापसी करेंगे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने आज घोषणा की है कि ब्रेग्जिट के खिलाफ लड़ने के लिए वह घरेलू राजनीति में वापसी करने वाले हैं। वर्ष 1994 से 2007 तक लेबर पार्टी का नेतृत्व कर चुके ब्लेयर आठ जून के आम चुनाव में खड़े नहीं होंगे।

टोनी ब्लेयर- India TV Hindi टोनी ब्लेयर

लंदन: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने आज घोषणा की है कि ब्रेग्जिट के खिलाफ लड़ने के लिए वह घरेलू राजनीति में वापसी करने वाले हैं। वर्ष 1994 से 2007 तक लेबर पार्टी का नेतृत्व कर चुके ब्लेयर आठ जून के आम चुनाव में खड़े नहीं होंगे। (जल्द ही व्हाइट हाउस छोड़ेंगे ट्रंप के ये सलाहकार)

लेकिन उन्होंने कहा कि ब्रिटेन द्वारा यूरोपीय संघ को छोड़ने के लिए वार्ताएं शुरू किए जाने के बीच वह नीति संबंधी बहस को आकार देने के लिए एक राजनीतिक आंदोलन खड़ा करना चाहते हैं। वर्ष 1997 से एक दशक तक प्रधानमंत्री रहे ब्लेयर (63) ने कहा कि वह जानते हैं कि इसके लिए उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ेगा। ब्लेयर के शासनकाल की पहचान अकसर इराक युद्ध से की जाती है।

हालांकि पद छोड़ने के बाद वह पश्चिम एशिया और अफ्रीकी मुद्दों पर काम करते रहे हैं। वह इस दौड़ में पुन: शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एक बार यूरोपीय संघ से निकलने की बात स्पष्ट हो जाए, तो मतदाताओं को उनकी सोच बदलने का एक मौका दिया जाना चाहिए। ब्लेयर ने डेली मिरर अखबार से कहा, इस ब्रेग्जिट प्रकरण ने मुझे राजनीति में और अधिक सक्रिय होने के लिए सीधे तौर पर प्रेरणा दी है।

Latest World News