लंदन: ब्रिटेन में पुलिस ने भारतीय मूल के परिवारों से अनुरोध किया है कि घरों में डकैती की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर वे घरों में ज्यादा सोना न रखें। लीसेस्टरशर पुलिस ने डकैती की घटना के सिलसिले में 4 साल की कैद की सजा पाए एक शख्स की तस्वीर जारी करते हुये यह अनुरोध किया। इस चोर ने पिछले साल भारतीय मूल के एक शख्स के घर को निशाना बनाया था। इस घटना के बाद पुलिस ने भारतीय मूल के लोगों से कहा है कि वह अपने घरों से सोने को हटाकर सुरक्षित जगहों पर रखें।
इस घटना से बुरी तरह सहमे हुए बुजुर्ग दंपति ने अपना घर बेचकर उस इलाके से चले जाने का फैसला किया था। अपनी 3 वर्षीय पोते के साथ सो रही 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला को जब किसी ने चेहरे पर मारा तो उनकी नींद खुली। इसके बाद उन्हें कई बार मारा गया और एक चाकू दिखाकर तब तक धमकाया गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गईं। पुलिस ने कहा, ‘हाथ में पहनी गई सोने की चूड़ियां, नकदी और सोने के दूसरे आभूषण उनसे लूट लिए गए। इस वारदात के दौरान बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया गया लेकिन चोट की वजह से पीड़ित महिला को इलाज कराना पड़ा।’
पुलिस अब इस मामले के बाद परिवारों से अपील कर रही है कि वे बेशकीमती सोने या आभूषणों को अपने घरों से हटाकर सेफ्टी डिपॉजिट बॉक्स में रखें। उन्होंने लोगों से घर के दरवाजों में ‘डबल लॉक’ लगवाने और अगर घर से बाहर जा रहे हों तो लाइटों में टाइमर स्विच लगवाने और शाम को लाइटें चालू रखने की अपील की।
Latest World News