A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन को अस्पताल में बीमार बच्ची के पिता से झूठ बोलते पकड़ा गया

ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन को अस्पताल में बीमार बच्ची के पिता से झूठ बोलते पकड़ा गया

 ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि बुधवार को अस्पताल में एक बीमार बच्ची के पिता से बहस के दौरान झूठ बोलने को लेकर वह शर्मिंदा नहीं हैं। बच्ची का क्रोधित पिता उनके समक्ष अपनी शिकायतें रख रहा था।

Boris Johnson- India TV Hindi Boris Johnson

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि बुधवार को अस्पताल में एक बीमार बच्ची के पिता से बहस के दौरान झूठ बोलने को लेकर वह शर्मिंदा नहीं हैं। बच्ची का क्रोधित पिता उनके समक्ष अपनी शिकायतें रख रहा था। जॉनसन लंदन स्थित अस्पताल के दौरे पर थे। वहां पर अपनी बच्ची का इलाज कर रहे एक पिता ने जॉनसन को रोक लिया और स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट कटौती की शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि वह केवल मीडिया को दिखाने के लिए वहां आए हैं। 

उस दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री को यह कहते हुए सुना गया कि यहां कोई मीडिया नहीं है जबकि नजदीक ही मीडिया के लोग खड़े थे और पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड कर रहे थे। बच्ची के पिता ने कैमरों की ओर संकेत करते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘आपका क्या मतलब है कि यहां कोई प्रेस नहीं है, ये लोग कौन हैं?’’ घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा शुरू हो गया। कई लोगों ने जॉनसन की झूठ बोलने के लिए आलोचना की। 

बाद में जॉनसन ने ट्वीट कर कहा कि यह शर्मिंदगी पैदा करने वाली घटना नहीं है यह उनका काम है। वह समस्या बताने वाले व्यक्ति के शुक्रगुजार हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप उससे सहमत हैं या नहीं।

Latest World News