A
Hindi News विदेश यूरोप बीजिंग को विंटर ओलंपिक मेजबानी पर ब्रिटेन ने कहा – बधाई हो बधाई

बीजिंग को विंटर ओलंपिक मेजबानी पर ब्रिटेन ने कहा – बधाई हो बधाई

लंदन: ब्रिटिश ओलंपिक एसोसिएशन (बीओए) ने बीजिंग को शीतकालीन ओलंपिक 2022 की मेजबानी मिलने पर शुक्रवार को बधाई दी और विश्वास जताया कि चीन की राजधानी में शीतकालीन ओलंपिक का बेहतरीन आयोजन होगा। बीओए के

बीजिंग को शीतकालीन...- India TV Hindi बीजिंग को शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी पर ब्रिटेन की बधाई

लंदन: ब्रिटिश ओलंपिक एसोसिएशन (बीओए) ने बीजिंग को शीतकालीन ओलंपिक 2022 की मेजबानी मिलने पर शुक्रवार को बधाई दी और विश्वास जताया कि चीन की राजधानी में शीतकालीन ओलंपिक का बेहतरीन आयोजन होगा।

बीओए के मुख्य कार्यकारी बिल स्वीनी ने कहा, "शीतकालीन ओलंपिक 2022 के आयोजन स्थल के रूप में बीजिंग के चुनाव पर बीजिंग और वहां के निवासियों को बधाई। टीम जीबी के पास बीजिंग के बेहतरीन स्टेडियम, मित्रवत लोग और ओलंपिक 2008 में खेलों की बेहतरीन यादें हैं। मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि दुनिया भर के एथलीटों के लिए बीजिंग बेहतरीन शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन करेगा।"

उन्होंने कहा, "हम बीजिंग को तैयारियों के लिए शुभकामनाएं देते हैं और टीम जीबी एक बार फिर बीजिंग में प्रतिस्पर्धा का इंतजार कर रहा है।"

मलेशिया के कुआलालंपुर में शुक्रवार को हुए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक एसोसिएशन के मतदान में बीजिंग ने मेजबानी की दौड़ में एक मात्र अन्य उम्मीदवार कजाकिस्तान के अल्माटी शहर को हराया। इसके साथ ही बीजिंग ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन कराने वाला अकेला देश बन गया।

Latest World News