A
Hindi News विदेश यूरोप मुस्लिम गर्भनिरोधक से दूर रहें और ज़्यादा बच्चे पैदा करें: तैयप्प एर्दोगन

मुस्लिम गर्भनिरोधक से दूर रहें और ज़्यादा बच्चे पैदा करें: तैयप्प एर्दोगन

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप्प एर्दोगन ने आबादी बढ़ाने पर जोर देते हुआ कहा कि मुसलमान परिवार गर्भनिरोधक का इस्तेमाल बंद करें और ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे पैदा करें।

turkey president- India TV Hindi turkey president

नई दिल्ली: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप्प एर्दोगन ने आबादी बढ़ाने पर जोर देते हुआ कहा कि मुसलमान परिवार गर्भनिरोधक का इस्तेमाल बंद करें और ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे पैदा करें। एर्दोगन ने कहा कि, "मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं। हम अपनी आगामी पीढ़ी की संख्या बढ़ाएंगे। किसी भी मुसलमान परिवार को आबादी नियोजन और जन्म नियंत्रण जैसी गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए।"

उन्होंने कई मौकों पर गर्भपात को हत्या करार दिया है। तुर्की के युवा एवं शिक्षा फाउंडेशन को संबोधित करते हुए एर्दोगन ने कहा, "हम उस मार्ग का अनुसरण करेंगे जिसे मेरे अल्लाह और प्यारे मुहम्मद ने दिखाया है।"

एर्दोगन के इस बयान पर महिला संगठनों और विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इनका कहना है राष्‍ट्रपति इस बात के लिए दबाव नहीं डाल सकते कि किसी महिला को कितने बच्‍चे पैदा करने चाहिए और किसी परिवार को बर्थ कंट्रोल कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए या नहीं।

एर्दोआन 12 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहने के बाद, अगस्त 2014 में तुर्की के राष्ट्रपति बने हैं।

Latest World News