A
Hindi News विदेश यूरोप ISIS के ठिकानों पर तुर्की के हवाई हमले

ISIS के ठिकानों पर तुर्की के हवाई हमले

अंकारा: तुर्की के विमानों ने शुक्रवार को पहली बार सीरिया में आतंकवादी गुट, इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों पर हवाई हमले किए। मीडिया रपट में यह जानकारी दी गई। तुर्की के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर

ISIS के ठिकानों पर तुर्की...- India TV Hindi ISIS के ठिकानों पर तुर्की के हवाई हमले

अंकारा: तुर्की के विमानों ने शुक्रवार को पहली बार सीरिया में आतंकवादी गुट, इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों पर हवाई हमले किए। मीडिया रपट में यह जानकारी दी गई। तुर्की के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तुर्की के तीन एफ-16 लड़ाकू विमानों ने तड़के 3.12 बजे दियारबाकिर प्रांत के आठवें मुख्य हवाईअड्डे से उड़ानें भरी और सीरिया में आईएस के दो मुख्यालयों और एक जांच चौकी को मिसाइलों से निशाना बनाया।

समाचार पत्र 'हुर्रियत डेली' के मुताबिक, इस अभियान का नाम यालसिन नाने रखा गया है। यालसिन नाने एक गैर कमीशंड सैन्य अधिकारी था, जो गुरुवार को किलिस प्रांत की सीमा पर ISIS के साथ तुर्की सेना की पहली लड़ाई में मारा गया था।

लड़ाकू विमानों ने सीरिया के हवाई क्षेत्र में बिना प्रवेश किए तुर्की से ही मिसाइलें दागी।

यह फैसला अंकारा में गुरुवार देर शाम एक विशेष सुरक्षा बैठक में किया गया।

ISIS के ठिकानों पर किए गए इन हवाई हमलों की 24 जुलाई को आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा गया, "तुर्की गणराज्य राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एहतियातन किसी भी तरह का निर्णायक कदम उठा सकता है।"

Latest World News