A
Hindi News विदेश यूरोप तुर्की: बुरसा में महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया

तुर्की: बुरसा में महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया

अंकारा: तुर्की के शहर बुरसा में एक महिला आत्मघाती हमलावर ने आज खुद को बम से उड़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। हमला शहर में उस जगह

Security has been tightened in the area after the blast.- India TV Hindi Security has been tightened in the area after the blast.

अंकारा: तुर्की के शहर बुरसा में एक महिला आत्मघाती हमलावर ने आज खुद को बम से उड़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। हमला शहर में उस जगह हुआ, जहां 14वीं शताब्दी की बड़ी मस्जिद है। यह मस्जिद उत्तर-पश्चिम में स्थित इस शहर को ऐतिहासिक महत्व प्रदान करती है।

मीडिया के हवाले से यह कहा जा रहा है कि फ़ोटोग्राफ़ी से मिले सुबूतों के मुताबिक़ हमलावर एक महिला थी। तुर्की में पहले भी कई बार फ़िदायीन हमले हो चुके हैं, जिनके लिए कुर्दिश चरमपंथियों को ज़िम्मेदार माना जाता रहा है, लेकिन आईएसआईएस भी पिछले कुछ वक्त से तुर्की में हो रहे आत्मघाती व अन्य आतंकवादी वारदातों में अपना हाथ होने का दावा करता रहा है।

दो दिन पहले सोमवार को ही दक्षिण-पूर्वी तुर्की में आतंकवादी संगठन कुर्दिश वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकवादियों ने एक बम विस्फोट किया था, जिसमें तुर्की के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। तब बताया गया था कि पीकेके के आतंकवादियों ने सीरिया की सीमा से लगे मर्दिन प्रांत के नुसायबिन शहर में एक इमारत के बहुत करीब एक देसी बम में विस्फोट किया। तुर्की के सैनिक इलाके में सैन्य अभियान चला रहे थे और उसी दौरान बम विस्फोट की चपेट में आ गए।

Latest World News