अंकारा: तुर्की ने अंकारा में एक सैन्य काफिले को निशाना बनाकर किये गए कार बम विस्फोट के लिए कुर्द उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया है। हमले में 28 लोगों की मौत हो गयी और आशंका है कि पड़ोस के सीरिया में इससे तनाव और भड़क सकता है। राजधानी अंकारा में कल रात सैन्यकर्मियों को ले जा रही पांच बस ट्रैफिक लाइट पर रूकी थी उसी वक्त कार बम विस्फोट किया गया। विस्फोट में 61 लोग घायल हो गए। देश को हिलाकर रख देने वाले हमलों की श्रृंखला के बीच यह ताजा हमला है।
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि दक्षिणपूर्वी तुर्की में आज एक हमले में कम से कम छह सैनिकों की मौत हो गयी। हमले के लिए कुर्द उग्रवादियोंं को जिम्मेदार ठहराया गया है। प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लू ने बताया कि कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) ने सीरियन कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट :वाईपीजी: के साथ मिलकर अंकारा में हमला किया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, पता चला है कि तुर्की में आतंकी संगठन के सदस्यों ने सीरिया से घुसपैठ करने वाले वाईपीजी सदस्यों के साथ मिलकर हमले को अंजाम दिया। हमले का सीधा संबंध वाईपीजी से है। सेना ने बताया कि दर्जनों लड़ाके की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर तुर्की की वायु सेना ने उत्तरी इराक में पीकेके को निशाना बनाकर हमला किया। दावुतोग्लू ने बताया कि हमले में 70 लड़ाके मारे गए।
Latest World News