लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को ट्यूनीशिया में शुक्रवार को एक समुद्रतट स्थित रिजॉर्ट पर आतंकवादी गोलीबारी में ब्रिटिश पर्यटकों के कत्लेआम की घटना का 'मुंहतोड़ जवाब' देने का वादा किया। कैमरन ने 'बीबीसी रेडियो 4' के 'टुडे' कार्यक्रम को बताया कि हत्याएं पूरी तरह भयावह थीं, लेकिन आतंकी धमकी का जवाब दिया जाएगा। मेरे ख्याल से यह हमारी पीढ़ी का संघर्ष होने वाला है और हम इससे जितना लड़ सकते हैं, लड़ना होगा।
उल्लेखनीय है कि ट्यूनीशिया के सौसे शहर के निकट एक समुद्रतट पर शुक्रवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के एक आतंकवादी ने गोलियां बरसाकर 38 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।
कैमरन ने कहा कि IS को मात दी जा सकती है, लेकिन इसमें वक्त लगेगा।
उन्होंने कहा कि IS पश्चिम के अस्तित्व के लिए खतरा बन गया है और सीरिया तथा इराक में स्थित इसके सदस्य ब्रिटिश धरती पर भयानक हमलों की साजिश रच रहे हैं।
कैमरन ने कहा कि पीड़ितों की मदद के लिए सोमवार को एक आरएएफ सी17 परिवहन विमान ट्यूनीशिया भेजा जाएगा और अगर पीड़ित परिवारों की इच्छा हुई, तो विमान उनके प्रियजनों के शवों को उनके घर पहुंचाने में मदद करेगा।
Latest World News