A
Hindi News विदेश यूरोप पेरिस हमले के बाद सीरिया शरणार्थियों को ना रखे US: ट्रम्प

पेरिस हमले के बाद सीरिया शरणार्थियों को ना रखे US: ट्रम्प

ब्यूमोंट: राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदारी कर रहे डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि, पेरिस हमलों को देखते हुये अमेरिका को सीरिया के किसी भी शरणार्थी को

'पेरिस हमले के बाद...- India TV Hindi 'पेरिस हमले के बाद सीरिया शरणार्थियों को ना रखे US'

ब्यूमोंट: राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदारी कर रहे डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि, पेरिस हमलों को देखते हुये अमेरिका को सीरिया के किसी भी शरणार्थी को नहीं रखना चाहिए। ट्रम्प ने ये बातें कल ब्यूमोंट में एक रैली के दौरान कल कही।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अगर पेरिस हमले के पीडि़तों के हाथों में बंदूक होती तो आज मंजर कुछ और होता।

उन्होंने हमलों के पीड़ितों के सम्मान में आयोजित शोकसभा में हिस्सा लिया।

फ्रांसीसी अधिकारियों ने बताया कि श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों और गोलीबारी की घटनाओं में 120 से अधिक लोग मारे गयेे और सैकड़ों घायल हुये हैं।

ट्रम्प ने IS से निपटने के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के तौरतरीकों की भी आलोचना की और कहा कि अमेरिका को अपने दृष्टिकोण में और अधिक आक्रामक होना चाहिए।

Latest World News