हैमबर्ग: जर्मनी का हैम्बर्ग शहर शुक्रवार को एक ऐतिहासिक मौके का गवाह बना। शहर में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पहली बार हाथ मिलाया। दुनिया के इन दो ताकतवर नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। रूस की तरफ से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ट्रंप और पुतिन अलग से भी मुलाकात करेंगे।
हैम्बर्ग में हुई ट्रंप और पुतिन की इस मुलाकात को साल की सबसे चर्चित सियासी मुलाकातों में से एक बताया जा रहा है। बैठक से पहले दोनों ही नेताओं ने कहा कि वे बैठकर बात करने की तरफ आशाभरी नजरों से देख रहे हैं। ट्रंप ने बैठक से पहले ट्विटर पर लिखा, ‘मैं विश्व के नेताओं के साथ आज सभी बैठकों को लेकर उत्सुक हूं, इसमें व्लादिमिर पुतिन के साथ मुलाकात भी शामिल है। चर्चा के लिए काफी कुछ है।’
वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा है कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर पेरिस जलवायु संधि में फिर से शामिल होने के लिए दबाव डाला जाएगा। हैम्बर्ग में शिखर सम्मेलन का काफी विरोध भी हो रहा है। वहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़पे हुई हैं। इन झड़पों के दौरान 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
पीटीआई इनपुट्स के साथ
Latest World News