नई दिल्ली: ISIS एक आतंकवादी संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य सभी इस्लामिक देशों को अपने साथ मिलाना है। यह दुनिया का सबसे अमीर आतंकी संगठन है जिसका बजट 2 अरब डॉलर का है। यह संगठन लुभावने तौर तरीकों को अपनाकर युवाओं को अपनी और आकर्षित कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस संगठन के साथ जुड़ सकें। पिछले दिनों ISIS की ओर से शादी का विज्ञापन पढ़ तीन लड़कियां लंदन से भागी थी लेकिन तीनों लड़कियों का कहना है कि उनमें से दो लड़कियों के पति हमले में मारे जा चुके हैं। शमीमा बेगम, कादीजा सुल्ताना और आमिर अबसे एक साल पहले लंदन से भागी थी। और ISIS के राजधानी रक्का में रह रही थी।
एक न्यूज चैनल से किए गए इंटरव्यू में लड़कियों के परिवार ने बताया कि उनकी शादी हो गई थी और एक महीने के अंदर ही दो लड़कियों के पति हमले में मारे गए। तश्नीमा अकुनजी जो कि लड़कियों के परिवार के वकील है का कहना है कि अमीरा की शादी एक ऑस्ट्रेलियन जिहादी से हुई थी, जो कि लड़ाई में मारा गया। जबकि कदीजा की नई-नई शादी हुई थी और उसका पति भी मारा गया। ये तीनों ही लड़कियां ईस्ट लंदन के स्कूल में पढ़ती हैं। जो कि एक साल पहले अपने घर से भाग गई थी। तश्नीमा अकुनजी का कहना है कि रक्का में लगातार हमलों के कारण वहां सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने एक प्रोग्राम में बताया कि वह तीनों इस समय रक्का में ही हैं।
उन्होंने कहा कि वह तीनों बेहद ही खतरनाक जगह में रह रहे हैं। और कुछ हफ्तों से वहां किसी से बात भी नहीं हो पा रही है तो यह जानना मुश्किल हो गया है कि अब उनके हालात कैसे हैं। शमीमा जो कि 16 साल की हैं, अमीरा जो 16 साल की हैं और कदीजा जो 17 साल की हैं वह फरवरी में लापता हुई थी उन्हें कैमरे से इतंबुल में देखा गया था। लड़कियों के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने तीनों लड़कियों को सीरिया जाने से रोक नहीं।
Latest World News