A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन के तीन वैज्ञानिकों ने जीता भौतिकी का नोबल पुरस्कार

ब्रिटेन के तीन वैज्ञानिकों ने जीता भौतिकी का नोबल पुरस्कार

स्वीडन: ब्रिटेन के तीन वैज्ञानिकों- डेविड जे.थौलेस, एफ.डंकन एम.हाल्डेन और जे.माइकल कोस्टरलिट्ज- ने मंगलवार को भौतिकी का नोबल पुरस्कार जीता। इन्हें यह पुरस्कार टोपोलॉजिकल फेज ट्रांजीशन और टोपोलॉजिकल फेज ऑफ मैटर के सैद्धांतिक खोज के

nobel prize- India TV Hindi nobel prize

स्वीडन: ब्रिटेन के तीन वैज्ञानिकों- डेविड जे.थौलेस, एफ.डंकन एम.हाल्डेन और जे.माइकल कोस्टरलिट्ज- ने मंगलवार को भौतिकी का नोबल पुरस्कार जीता। इन्हें यह पुरस्कार टोपोलॉजिकल फेज ट्रांजीशन और टोपोलॉजिकल फेज ऑफ मैटर के सैद्धांतिक खोज के लिए दिया गया है। रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ सांइसेज ने यह पुरस्कार सिएटल के वाशिंगटन विश्वविद्यालय के थौलेस, अमेरिका के न्यूजर्सी, पिंरसटन विश्वविद्यालय के हाल्डेन और न्यूजर्सी के ब्राउन विश्वविद्यालय के कोस्टरलिट्ज को देने का फैसला किया है। इन्हें यह पुरस्कार उन्नत गणितीय तरीकों से असामान्य चरणों या पदार्थ की अवस्थाओं जैसे सुपरकंडक्टर, सुपरफ्लुइड या पतली चुंबकीय फिल्म के अध्ययन के लिए दिया गया।

नोबल पुरस्कार की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है कि इनके इस अनुसंधान कार्य से पदार्थो की नई अवस्थाओं की खोज का कार्य एक नए चरण में है। इससे बहुत से लोग दोनों पदार्थ विज्ञान और इलेक्ट्रॉनिक्स के भविष्य में होने वाले इस्तेमाल के बारे में आशान्वित हैं।

Latest World News