A
Hindi News विदेश यूरोप बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद टेरेसा मे ने कैबिनेट में किए परिवर्तन

बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद टेरेसा मे ने कैबिनेट में किए परिवर्तन

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कैबिनेट में आमूल चूल परिवर्तन किया है। उन्होंने विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद चार मंत्रालयों में बदलाव किया है।

<p>Theresa May to meet new cabinet after Boris Johnson...- India TV Hindi Theresa May to meet new cabinet after Boris Johnson Brexit resignation

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कैबिनेट में आमूल चूल परिवर्तन किया है। उन्होंने विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद चार मंत्रालयों में बदलाव किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री जेरेमी हंट को सोमवार को देश का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया। वह बोरिस का स्थान लेंगे। (अमेरिका ने प्रवासी बच्चों को परिजनों से मिलाने के लिए समयसीमा बढ़ाई)

देश के संस्कृति मंत्री मैट हैनकॉक को हंट के स्थान पर स्वास्थ्य मंत्री नामित किया गाय है। अटॉर्नी जनरल जेरेमी राइट को हैनकॉक के स्थान पर डिजिटिल, संस्कृति, मीडिया और खेल मामलों का मंत्री बनाया गाय है जबकि जॉफरे कॉक्स को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है।

डॉउनिंग स्ट्रीट के मुताबिक, क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने इन सभी नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है।

 

Latest World News