A
Hindi News विदेश यूरोप वह समय खत्म हो गया जब यूरोप बाकी देशों के भरोसे रहता था: मर्केल

वह समय खत्म हो गया जब यूरोप बाकी देशों के भरोसे रहता था: मर्केल

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में उनके अनुभव से उन्हें लगता है कि यूरोप पूरी तरह से अमेरिका और अन्य साझेदारों के भरोसे नहीं रह सकता। मर्केल ने रविवार को म्यूनिख में कहा.....

The time was over when Europe was dependent on other...- India TV Hindi The time was over when Europe was dependent on other countries

बर्लिन: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में उनके अनुभव से उन्हें लगता है कि यूरोप पूरी तरह से अमेरिका और अन्य साझेदारों के भरोसे नहीं रह सकता। मर्केल ने रविवार को म्यूनिख में कहा, "वह समय खत्म हो गया है जब हम अन्य के भरोसे रहते थे। (श्रीलंका में बाढ़ और भूस्खलन से 164 लोगों की मौत)

सीएनएन ने मर्केल के हवाले से बताया, "मैंने पिछले कुछ दिनों में अनुभव किया है और इसके आधार पर मैं कह रहा हूं कि हम यूरोपवासियों को अपने दम पर ही रहना चाहिए।" पिछले सप्ताह जी7 सम्मेलन में मर्केल, ट्रंप को पेरिस जलवायु समझौते में बने रहने पर समझाने में असफल रही।

ट्रंप ने इसके बाद ट्वीट कर कहा कि वह इस पर अगले सप्ताह अंतिम फैसला लेंगे। सीएनएन के मुताबिक, मर्केल ने कहा कि यूरोपवासी अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य के साथ मैत्रीपूर्ण ढंग से काम करना जारी रखेंगे। मर्केल ने कहा, "हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें अपने भविष्य के लिए खुद ही लड़ना होगा।" यदि मर्केल की पार्टी इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में विजयी होती है तो मर्केल चौथी बार चांसलर बनी रहेंगी।

Latest World News