A
Hindi News विदेश यूरोप फ्रांस की फैक्ट्री में IS का हमला, एक कर्मचारी का सिर कलम किया

फ्रांस की फैक्ट्री में IS का हमला, एक कर्मचारी का सिर कलम किया

नई दिल्ली: दुनियाभर में आतंक का पर्याय बन चुके आतंकी संगठन आईएसआईएस के दो लड़ाकों ने फ्रांस की एक फैक्ट्री में हमला कर एक कर्मचारी का सिर कलम कर दिया। यह कंपनी गैस और कैमिकल

फ्रांस: आतंकी ने सिर...- India TV Hindi फ्रांस: आतंकी ने सिर काट कर फहराया ISIS का झंडा

नई दिल्ली: दुनियाभर में आतंक का पर्याय बन चुके आतंकी संगठन आईएसआईएस के दो लड़ाकों ने फ्रांस की एक फैक्ट्री में हमला कर एक कर्मचारी का सिर कलम कर दिया। यह कंपनी गैस और कैमिकल प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती थी।

दो फ्रांसीसी अधिकारियों का कहना है कि हमला दोपहर बाद तब शुरु हुआ जब एक कार में सवार दो युवक गैस फैक्ट्री में जा घुसे। दक्षिण पूर्व फ्रांस के सेंट-क्वैंटिन-फैलेवियर में जब यह गाड़ी कनस्तरों के ढेर से टकराई तो एक ज़बरदस्त धमाका हुआ।

हालांकि एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दूसरा हमलावर कहाँ गया इसके बारे में कुछ पता नहीं है। लेकिन पुलिस की तलाश अभी जारी है।

इसे भी पढ़े:- रमाजान में कुवैत के शिया मस्जिद में बम धमाका, 3 मरे

फ्रांस के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में ग्रेनोबल के पास स्थित एयर प्रोडक्ट कंपनी में हुए हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस फैक्ट्री में एक कटा हुआ सिर भी उसके धड़ से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ मिला है।
 
जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने कई धमाके कर दीवार को गिरा दिया और फिर वो भीतर घुस आए। एक व्यक्ति जो यह कह रहा था कि वो आईएसआईएस का सदस्य है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
गौरतलब है कि हाल ही में शार्ली एब्दो मैग्जीन के दफ्तर में हुए आईएस के हमलों के पूरा फ्रांस दहल गया था। इस हमले में 12 लोग मारे गए थे।  

Latest World News