A
Hindi News विदेश यूरोप सीरिया: हमले का आरोप लगाने पर अमेरिका पर भड़का रूस

सीरिया: हमले का आरोप लगाने पर अमेरिका पर भड़का रूस

मास्को: रूस ने अमेरिका द्वारा सीरिया के अलेप्पो में एक सहायता काफिले पर बमबारी के लिए सीरियाई या रूसी विमानों को जिम्मेदार ठहराए जाने के आरोपों को निराधार बताया है और इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त

syria- India TV Hindi syria

मास्को: रूस ने अमेरिका द्वारा सीरिया के अलेप्पो में एक सहायता काफिले पर बमबारी के लिए सीरियाई या रूसी विमानों को जिम्मेदार ठहराए जाने के आरोपों को निराधार बताया है और इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, सोमवार को देर रात 31 वाहनों के एक काफिले पर हुये हमले में कम से कम 18 ट्रक नष्ट हो गए थे। यह काफिला प्रभावित नागरिकों के लिए मानवीय सहायता लेकर अलेप्पो क्षेत्र के ओरूम अल कुबरा की ओर जा रहा था।

वाशिंगटन ने आरोप लगाया कि केवल सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार या उसके सहयोगी रूस ने यह हमला किया है और मास्को को यह जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह हमले के लिए रूस या सीरिया को जिम्मेदार ठहराने के आतंकवादियों और लुटेरों के संरक्षकों के प्रयासों पर नजर रखे हुए है।

Latest World News