A
Hindi News विदेश यूरोप कोरोना की वजह से हाथ-पैरों में आ सकती है सूजन, बदल सकता है रंग

कोरोना की वजह से हाथ-पैरों में आ सकती है सूजन, बदल सकता है रंग

कोरोना की वजह से हाथ-पैरों का रंग लाल हो सकता है या इनमें सूजन आ सकती है। यह बात ‘ब्रिटिश जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी’ में प्रकाशित एक नए अध्ययन में कही गई है।

कोरोना की वजह से हाथ-पैरों में आ सकती है सूजन, बदल सकता है रंग- India TV Hindi Image Source : AP/FILE कोरोना की वजह से हाथ-पैरों में आ सकती है सूजन, बदल सकता है रंग

लंदन: कोरोना की वजह से हाथ-पैरों का रंग लाल हो सकता है या इनमें सूजन आ सकती है। यह बात ‘ब्रिटिश जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी’ में प्रकाशित एक नए अध्ययन में कही गई है। त्वचा की स्थिति को लेकर अध्ययन कर रहे वैज्ञानिकों का मानना है कि यह कोरोना वायरस के प्रति मानव के शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली की प्रतिक्रिया की वजह से हो सकता है। इससे हाथों की उंगलियों और पैर के अंगूठों में सूजन आ सकती है और इनका रंग बदल सकता है। 

इस सप्ताह प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट के वरिष्ठ लेखक डॉक्टर चार्ल्स कैसियस ने कहा, ‘‘हमारा अध्ययन नई अंतर्दृष्टि डालता है। अधिकांशत: यह दुष्प्रभाव कुछ दिन में ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ मामलों में यह कुछ महीनों तक रह सकता है।’’

Latest World News