A
Hindi News विदेश यूरोप उत्तरी आयरलैंड में संदिग्ध कार बम विस्फोट, पुलिस ने खाली कराया इलाका

उत्तरी आयरलैंड में संदिग्ध कार बम विस्फोट, पुलिस ने खाली कराया इलाका

आयरलैंड के उत्तरी शहर में शनिवार को हुए एक संदिग्ध कार बम विस्फोट के बाद पुलिस आसपास के इलाके को खाली करा रही है। वहीं पुलिस को एक अन्य कार पर भी संदेह है।

Ireland Car Bomb Blast - India TV Hindi Image Source : RTE.IE Ireland Car Bomb Blast 

आयरलैंड के उत्तरी शहर में शनिवार को हुए एक संदिग्ध कार बम विस्फोट के बाद पुलिस आसपास के इलाके को खाली करा रही है। वहीं पुलिस को एक अन्य कार पर भी संदेह है। उत्तरी आयरलैंड की पुलिस सेवा (पीएसएनआई) ने घटनास्थल की तस्वीरें ट्वीट की। हादसा एक अदालत परिसर के बाहर हुआ। 

पीएसएनआई ने ट्वीट कहा, ‘‘पुलिस डेरी/लंदनडेरी सिटी सेंटर में घटनास्थल पर मौजूद है।’’ उन्होंने पहले ट्वीट में कहा था, ‘‘हम शुरुआती जांच तक लोगों और व्यावसायिक समुदायों से सहयोग करने और धैर्य रखने की अपील करते हैं। बिशप स्ट्रीट बंद है...दूर रहें। कार हमले की आशंका है।’’ 

पुलिस ने फेसबुक पर कहा कि जहां तक हमें पता है हमले में कोई हताहत नहीं हुआ हैं। वहां एक और कार है जिसपर हमें संदेह है। जगह खाली कराई जा रही है। 
इस बीच, आयरलैंड के सभी राजनेताओं ने हमले की निंदा करते हुए इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। 

Latest World News