लंदन: कहते हैं कि गलत कामों का अंजाम हमेशा बुरा ही होता है, लेकिन एक शख्स के साथ तो हद ही हो गई। एक कार को चुराकर भाग रहा यह शख्स गायों के गोबर से भरे घूरे में जाकर गिर गया, और फिर गले तक डूब गया। पुलिस को इसे गिरफ्तार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि एक तो इस शख्स के शरीर से बदबू आ रही थी, और दूसरे ऐसा करते हुए उनकी वर्दी में भी गोबर लग गया। हालांकि थोड़ी ही देर की मशक्कत के बाद आखिरकार शख्स को गोबर से भरे गड्ढे से बाहर निकाला गया और गिरफ्तार कर लिया गया।
‘गोबर से भरे गड्ढे में जा गिरा आरोपी’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना ब्रिटेन के ससेक्स की है। चोरी की कार में भाग रहे इस शख्स का ससेक्स पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया था। इसी दौरान वह आपाधापी में गायों के गोबर से भरे घूरे में गिर गया। पुलिस ने कहा, 'उसने सोचा था कि वह बचकर निकल जाएगा, पर उसकी किस्मत ने दगा दे दिया। भागने की जल्दबाजी में वह गोबर से भरे गड्ढे में जा गिरा। हमारे सारे अफसरों ने उसके रेस्क्यू ऑपरेशन को तो सही से अंजाम दिया, और वे सब के सब ठीक हैं, लेकिन ऐसा करने में वे भी गोबर से सन गए।'
फेसबुक पर तरह-तरह के कॉमेंट्स ससेक्स
पुलिस ने इस
घटना की तस्वीर भी अपने फेसबुक पेज पर डाली है, लेकिन उन्होंने
आरोपी शख्स का चेहरा नहीं दिखाया है। इस पोस्ट में साफ दिख रहा है कि गिरफ्तार किए गए शख्स का शरीर गोबर से सना हुआ है। फेसबुक पर ससेक्स पुलिस के इस कारनामे को लेकर भी तरह-तरह के कॉमेंट्स देखने के मिल रहे हैं। एक शख्स ने मजाकिया अंदाज में कॉमेंट किया, 'उसने सोचा होगा कि वह 'साफ' निकल जाएगा। बहुत बढ़िया ससेक्स पुलिस।' वहीं, कई अन्य कॉमेंट्स में इसे आरोपी शख्स और पुलिस, दोनों के लिए एक यादगार घटना बताया गया।
Latest World News