A
Hindi News विदेश यूरोप स्वीडन: स्टॉकहोम ट्रक हमले के संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया

स्वीडन: स्टॉकहोम ट्रक हमले के संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया

स्वीडन पुलिस ने उत्तरी स्टॉकहोम में ट्रक से हमला करने के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। प्रशासन को संदेह है कि वह ट्रक का ड्राइवर हो सकता है।

Sweden Truck Crash | AP Photo- India TV Hindi Sweden Truck Crash | AP Photo

स्टॉकहोम: स्वीडन पुलिस ने उत्तरी स्टॉकहोम में ट्रक से हमला करने के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। प्रशासन को संदेह है कि वह ट्रक का ड्राइवर हो सकता है। यह हमला शुक्रवार को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन स्वीडन की मीडिया का कहना है कि यह उज्बेकिस्तान का नागरिक है। पुलिस प्रवक्ता मैट्स एरिकसन ने बताया, ‘ऐसा माना जा रहा है कि जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, वह ट्रक का चालक है।’ उन्होंने हालांकि इस मामले में आगे और गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं किया।

स्वीडन के सरकारी चैनल एसवीटी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि ट्रक से विस्फोटक बरामद हुए हैं। स्वीडन सुरक्षा सेवा का कहना है कि शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से पहले हमला हुआ था। ट्रक भीड़ को कुचलता हुआ आगे बढ़ता गया। इस दौरान लोग डरकर यहां-वहां भागने लगे। स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफन लोफवेन ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है और सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Latest World News