A
Hindi News विदेश यूरोप सांप के साथ सेल्फी महंगी पड़ी, इलाज पर 150,000 डॉलर खर्च

सांप के साथ सेल्फी महंगी पड़ी, इलाज पर 150,000 डॉलर खर्च

लंदन: सेन डियाजो में सांप के साथ सेल्फी ले रहे एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। इलाज कराने के लिए उसे 150,000 डॉलर खर्च करने पड़े। यह खबर रविवार को मीडिया को जारी की

सांप के साथ सेल्फी पर...- India TV Hindi सांप के साथ सेल्फी पर 150,000 डॉलर खर्च

लंदन: सेन डियाजो में सांप के साथ सेल्फी ले रहे एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। इलाज कराने के लिए उसे 150,000 डॉलर खर्च करने पड़े। यह खबर रविवार को मीडिया को जारी की गई। 'द मिरर' में आई खबर के मुताबिक, इस माह की शुरुआत में फैसलर झाड़ी में छिपे जानलेवा जानवर को झटके से बाहर खींचकर उसके साथ तस्वीर लेने लगा, तभी सांप ने उसे काट लिया। उसे अपने इलाज के लिए अब 153,161 डॉलर का भुगतान करना है।

पीड़ित ने कहा, "मेरा पूरा शरीर कांप और थरथरा रहा था। सांप ने वास्तव में मेरे पूरे शरीर को लकवाग्रस्त कर दिया था। मेरी जीभ मेरे मुंह के बाहर थी, और आंखे बंद हो रही थीं।"

फैसलर के पास एक पालतू सांप था, लेकिन इस हमले के बाद उसने उसे जंगल में छोड़ दिया।

Latest World News