A
Hindi News विदेश यूरोप स्पेन की मिरीया लालागुना रोयो बनीं मिस वर्ल्ड 2015

स्पेन की मिरीया लालागुना रोयो बनीं मिस वर्ल्ड 2015

स्पेन की 23 वर्षीय चिकित्सा विज्ञान की छात्रा मिरीया ने 100 से भी अधिक प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया।

miss world- India TV Hindi miss world

बीजिंग: स्पेन की मिरीया लालागुना रोयो वर्ष 2015 की मिस वर्ल्ड चुनी गई हैं। दक्षिणी चीन के हेनान प्रांत के तटीय शहर सान्या में आयोजित इस समारोह में रोयो को मिस वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन की 23 वर्षीय चिकित्सा विज्ञान की छात्रा मिरीया ने 100 से भी अधिक प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया।

पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका की रोलेन स्ट्राउस को मिस वर्ल्ड चुना गया था, उन्होंने ही मिरीया को मिस वर्ल्ड का ताज सौंपा।

इसे भी पढ़े:- बेटियों के पैदा होते ही शुरू हो जाती है विश्व सुंदरी बनाने की तैयारी

मिरीया स्पेन के बार्सिलोना शहर से ताल्लुक रखती हैं और चिकित्सा विज्ञान की छात्रा होने के साथ-साथ वह एक अच्छी पियानोवादक भी हैं। रोयो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इस प्रतियोगिता में उन्होंने 113 अन्य प्रतिभागियों को पीछे छोड़ मिस वर्ल्ड का यह ताज अपने नाम किया।

वहीं, रूस की सोफिया निकिचुक यहां उप-विजेता रहीं, जबकि इंडोनेशिया की मारिया हारफांती को तीसरे स्थान पर चुना गया।

भारत से 22 साल की अदिति आर्या ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। लेकिन मिस वर्ल्ड बनने का उनका सपना पूरा नहीं हो पाया और वह टॉप-10 में भी जगह नहीं बना सकीं।

miss world

यह 65वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता और चीन में आयोजित सातवीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता थी।

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की शुरुआत ब्रिटेन में 1951 में हुई थी। यह सर्वाधिक पुरानी अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है।

Latest World News